नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच केजरीवाल सरकार एक ओर नए गाइडलाइन जारी कर रही है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली के कई इलाकों में लोग कोविड19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
किराड़ी इलाके से सामने आई तस्वीरें इस बात का गवाह हैं कि लोग किस कदर नियमों को भूल चुके हैं. किराड़ी के अगर नगर सोम बाजार रोड पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार में लोग कोविड19 गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. न तो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क लगाने को लेकर सख्ती बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें: किराड़ी: हिंद विहार फाटक पर बिना मास्क लगाए लोगों का काटा जा रहा चालान
इलाके में ऐसी हालत तब है जब पुलिसकर्मियों को गाइडलाइन का पालन करवाने के आदेश दिए गए हैं. लोगों को कहना है कि इस बाजार में पुलिस रात 10 बजे आती है. ऐसे में कैसे नियमों का पालन हो पाएगा ये बड़ा सवाल है?