नई दिल्ली: करावल नगर से निगम पार्षद सत्यपाल सिंह ने सफाई अभियान चलाकर जाम पड़ी हुई नालियों को खुलवाया. इस सफाई अभियान के दौरान सभी सफाई कर्मचारियों के साथ गली-गली में जाकर उन्होंने नालियों की गादों को निकलवाया. साथ ही सफाई के दौरान आने वाली समस्याओं को भी वह नोट करते गए.
इस अभियान के तहत सबसे पहले उन्होंने नालियों की गाद को निकलवाया, फिर झाड़ू लगवाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह सफाई अभियान निरंतर चलता रहेगा. स्थानीय लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना भी की. जहां नालियां बहुत अधिक जाम थी, वहां उन्होंने सफाई कर्मचारियों को ढिलाई ना बरतने की सलाह दी. उन्होंने लोगों से कहा कि समय-समय पर वह इसी प्रकार से गलियों में आते रहेंगे. साथ ही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते रहेंगे.
'लंबे समय से कर रहे हैं क्षेत्र का दौरा'
निगम पार्षद सत्यपाल सिंह ने बताया है कि ऐसा दौरा वह लम्बें समय से कर रहे है. हफ्ते के बुधवार और शनिवार को वह स्वयं सफाई कर्मचारियों को साथ में लेकर अलग-अलग ब्लॉक में जाते हैं. उन्होंने बताया कि दौरे के दौरान वह लोगों की समस्याओं को सुनते हैं. जिन समस्याओं का निर्धारण तुरंत हो सकता है, उसको तुरंत करते हैं. अन्यथा लोगों को अपना मोबाइल नंबर दे कर कार्यालय पर आने की कहते है.
करावल नगर सी ब्लॉक में था दौरा
वार्ड 61 के निगम पार्षद ने सी ब्लॉक मे यह दैरा किया. इस दौरे पर लोगों ने समस्या बताई कि कूड़े वाला कूड़ा उठाने रोज नहीं आता है. जिस पर सत्यपाल सिंह ने सफाई निरीक्षक पर नाराजगी जाहिर की. इसी के साथ उन्होंने कहा कि कूड़ा उठाने वाला रोज गलियों में आना चाहिए. लोगों ने उन्हें बताया कि नाली से निकला कूड़ा महीनों तक पड़ा रहता है. सफाई कर्मी उसको आकर उठाते नहीं है. सत्यपाल सिंह ने सफाई कर्मचारियों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी.
सफाई में हो रही थी असुविधा
जिस समय क्षेत्र के निगम पार्षद सफाई कर्मचारियों के साथ गंदी नालियों की सफाई करवा रहे थे, उस दौरान यह देखने को मिला कि सफाई कर्मचारियों को सफाई करने में बहुत अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसका कारण है लोगों ने अपनी सीढ़ियों को और चबूतरों को नाली पर बना रखा है. इससे नालियों को साफ करने की जगह ही नहीं बची है. लोगों की सीढ़ियों के और चबूतरे के नीचे नालियां जाम है.