ETV Bharat / city

करावल नगर के पार्षद ने चलाया सफाई अभियान, कर्मचारियों के छूटे पसीने

निगम पार्षद सत्यपाल सिंह ने बताया है कि ऐसा दौरा वह लम्बे समय से कर रहे हैं. हफ्ते के बुधवार और शनिवार को वह स्वयं सफाई कर्मचारियों को साथ में लेकर अलग-अलग ब्लॉक में जाते हैं. उन्होंने बताया कि दौरे के दौरान वह लोगों की समस्याओं को सुनते हैं. जिन समस्याओं का निर्धारण तुरंत हो सकता है, उसको तुरंत करते हैं. अन्यथा लोगों को अपना मोबाइल नंबर दे कर कार्यालय पर आने की कहते है.

Counselor of Karawal nagar delhi started cleaning campaign
करावल नगर
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 6:17 PM IST

नई दिल्ली: करावल नगर से निगम पार्षद सत्यपाल सिंह ने सफाई अभियान चलाकर जाम पड़ी हुई नालियों को खुलवाया. इस सफाई अभियान के दौरान सभी सफाई कर्मचारियों के साथ गली-गली में जाकर उन्होंने नालियों की गादों को निकलवाया. साथ ही सफाई के दौरान आने वाली समस्याओं को भी वह नोट करते गए.

करावल नगर के पार्षद ने चलाया सफाई अभियान

इस अभियान के तहत सबसे पहले उन्होंने नालियों की गाद को निकलवाया, फिर झाड़ू लगवाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह सफाई अभियान निरंतर चलता रहेगा. स्थानीय लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना भी की. जहां नालियां बहुत अधिक जाम थी, वहां उन्होंने सफाई कर्मचारियों को ढिलाई ना बरतने की सलाह दी. उन्होंने लोगों से कहा कि समय-समय पर वह इसी प्रकार से गलियों में आते रहेंगे. साथ ही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते रहेंगे.

'लंबे समय से कर रहे हैं क्षेत्र का दौरा'
निगम पार्षद सत्यपाल सिंह ने बताया है कि ऐसा दौरा वह लम्बें समय से कर रहे है. हफ्ते के बुधवार और शनिवार को वह स्वयं सफाई कर्मचारियों को साथ में लेकर अलग-अलग ब्लॉक में जाते हैं. उन्होंने बताया कि दौरे के दौरान वह लोगों की समस्याओं को सुनते हैं. जिन समस्याओं का निर्धारण तुरंत हो सकता है, उसको तुरंत करते हैं. अन्यथा लोगों को अपना मोबाइल नंबर दे कर कार्यालय पर आने की कहते है.

करावल नगर सी ब्लॉक में था दौरा
वार्ड 61 के निगम पार्षद ने सी ब्लॉक मे यह दैरा किया. इस दौरे पर लोगों ने समस्या बताई कि कूड़े वाला कूड़ा उठाने रोज नहीं आता है. जिस पर सत्यपाल सिंह ने सफाई निरीक्षक पर नाराजगी जाहिर की. इसी के साथ उन्होंने कहा कि कूड़ा उठाने वाला रोज गलियों में आना चाहिए. लोगों ने उन्हें बताया कि नाली से निकला कूड़ा महीनों तक पड़ा रहता है. सफाई कर्मी उसको आकर उठाते नहीं है. सत्यपाल सिंह ने सफाई कर्मचारियों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी.

सफाई में हो रही थी असुविधा
जिस समय क्षेत्र के निगम पार्षद सफाई कर्मचारियों के साथ गंदी नालियों की सफाई करवा रहे थे, उस दौरान यह देखने को मिला कि सफाई कर्मचारियों को सफाई करने में बहुत अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसका कारण है लोगों ने अपनी सीढ़ियों को और चबूतरों को नाली पर बना रखा है. इससे नालियों को साफ करने की जगह ही नहीं बची है. लोगों की सीढ़ियों के और चबूतरे के नीचे नालियां जाम है.

नई दिल्ली: करावल नगर से निगम पार्षद सत्यपाल सिंह ने सफाई अभियान चलाकर जाम पड़ी हुई नालियों को खुलवाया. इस सफाई अभियान के दौरान सभी सफाई कर्मचारियों के साथ गली-गली में जाकर उन्होंने नालियों की गादों को निकलवाया. साथ ही सफाई के दौरान आने वाली समस्याओं को भी वह नोट करते गए.

करावल नगर के पार्षद ने चलाया सफाई अभियान

इस अभियान के तहत सबसे पहले उन्होंने नालियों की गाद को निकलवाया, फिर झाड़ू लगवाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह सफाई अभियान निरंतर चलता रहेगा. स्थानीय लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना भी की. जहां नालियां बहुत अधिक जाम थी, वहां उन्होंने सफाई कर्मचारियों को ढिलाई ना बरतने की सलाह दी. उन्होंने लोगों से कहा कि समय-समय पर वह इसी प्रकार से गलियों में आते रहेंगे. साथ ही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते रहेंगे.

'लंबे समय से कर रहे हैं क्षेत्र का दौरा'
निगम पार्षद सत्यपाल सिंह ने बताया है कि ऐसा दौरा वह लम्बें समय से कर रहे है. हफ्ते के बुधवार और शनिवार को वह स्वयं सफाई कर्मचारियों को साथ में लेकर अलग-अलग ब्लॉक में जाते हैं. उन्होंने बताया कि दौरे के दौरान वह लोगों की समस्याओं को सुनते हैं. जिन समस्याओं का निर्धारण तुरंत हो सकता है, उसको तुरंत करते हैं. अन्यथा लोगों को अपना मोबाइल नंबर दे कर कार्यालय पर आने की कहते है.

करावल नगर सी ब्लॉक में था दौरा
वार्ड 61 के निगम पार्षद ने सी ब्लॉक मे यह दैरा किया. इस दौरे पर लोगों ने समस्या बताई कि कूड़े वाला कूड़ा उठाने रोज नहीं आता है. जिस पर सत्यपाल सिंह ने सफाई निरीक्षक पर नाराजगी जाहिर की. इसी के साथ उन्होंने कहा कि कूड़ा उठाने वाला रोज गलियों में आना चाहिए. लोगों ने उन्हें बताया कि नाली से निकला कूड़ा महीनों तक पड़ा रहता है. सफाई कर्मी उसको आकर उठाते नहीं है. सत्यपाल सिंह ने सफाई कर्मचारियों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी.

सफाई में हो रही थी असुविधा
जिस समय क्षेत्र के निगम पार्षद सफाई कर्मचारियों के साथ गंदी नालियों की सफाई करवा रहे थे, उस दौरान यह देखने को मिला कि सफाई कर्मचारियों को सफाई करने में बहुत अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसका कारण है लोगों ने अपनी सीढ़ियों को और चबूतरों को नाली पर बना रखा है. इससे नालियों को साफ करने की जगह ही नहीं बची है. लोगों की सीढ़ियों के और चबूतरे के नीचे नालियां जाम है.

Intro:नगर निगम के वार्ड 61E के निगम पार्षद सत्यपाल सिंह ने सफाई अभियान चलाया l इस दौरान उनके साथ निगम के सभी सफाई कर्मचारी, इंस्पेक्टर एवं सुपरवाइजर मौजूद रहे l इस मौके पर उन्होंने लोगों से जनसंपर्क अभियान भी किया l Body:करावल नगर से निगम पार्षद सत्यपाल सिंह ने सफाई अभियान चलाकर जाम पड़ी हुई नालियों को खुलवाया l इस सफाई अभियान के दौरान सभी सफाई कर्मचारियों के साथ गली-गली में जाकर उन्होंने नालियों की गादों को निकलवाया l सफाई के दौरान आने वाली समस्याओं को भी वह नोट करते गए l
इस अभियान के तहत सबसे पहले उन्होंने नालियों की गाद को निकलवाया l गलियों में झाड़ू लगवाई l उनके अनुसार यह सफाई अभियान निरंतर चलता रहेगा l स्थानीय लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना भी की l जहाँ नालिया बहुत अधिक जाम थी, वहां उन्होंने सफाई कर्मचारियों को ढिलाई ना बरतने की सलाह दी l उन्होंने लोगों से कहा कि समय-समय पर वह इसी प्रकार गलियों में आते रहेंगे एवंम सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते रहेंगे l

लंबे समय से कर रहे हैं क्षेत्र का दौरा

निगम पार्षद सत्यपाल सिंह ने बताया है कि इस दौरे को वह लम्बे समय से कर रहे हैं l हफ्ते के बुधवार और शनिवार को वह स्वयं सफाई कर्मचारियों को साथ लेकर अलग अलग ब्लॉक में जाते हैं l उन्होंने बताया कि दौरे के दौरान वह लोगों की समस्याओं को सुनते हैं l जिन समस्याओं का निर्धारण तुरंत हो सकता है उसको तुरंत करते हैं l अन्यथा लोगों को अपना मोबाइल नंबर दे कर कार्यालय पर आने की विनती करते हैं l

करावल नगर सी ब्लॉक में था दौरा

वार्ड 61 के निगम पार्षद ने block-c का दौरा किया l इस दौरे पर लोगों ने समस्या बताई कि कूड़े वाला कूड़ा उठाने रोज नहीं आता है l जिस पर मास्टर सत्यपाल सिंह ने सफाई निरीक्षक पर नाराजगी जाहिर की l इसी के साथ उन्होंने कहा कि कूड़ा उठाने वाला रोज गलियों में आना चाहिए l लोगों ने उन्हें बताया कि नाली से निकला कूड़ा महीनों तक पड़ा रहता है l सफाई कर्मी उसको आकर उठाते नहीं है l सत्यपाल सिंह ने सफाई कर्मचारियों को सावधानी बरतने की सलाह दी l

सफाई में हो रही थी असुविधा

जिस समय क्षेत्र के निगम पार्षद सफाई कर्मचारियों के साथ गंदी नालियों की सफाई करवा रहे थे, उस दौरान यह देखने को मिला कि सफाई कर्मचारियों को सफाई करने में बहुत अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था l इसका कारण है लोगों ने अपनी सीढ़ियों को और चबूतरो को नाली पर बना रखा है l इससे नालियों को साफ करने की जगह ही नहीं बची है l लोगों की सीढ़ियों के और चबूतरे के नीचे नालियां जाम है l लेकिन उसको साफ करने का कोई स्थान ही लोगों ने नहीं छोड़ा है l कुछ लोगों ने समर्सिबल गली में करा रखे हैं जिसकी पाइप नालियों से होते हुए लोगों के घर के अंदर गई हैं l इससे भी सफाई कर्मचारी को सफाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था l

सफाई के साथ जनसंपर्क अभियान

निगम पार्षद सत्यपाल सिंह सफाई अभियान के साथ-साथ लोगों से जनसंपर्क अभियान भी कर रहे थे l रास्ते में मिलने वाले लोगों से वह भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए भी दिखे l साथ ही साथ लोगों ने जब उनसे पूछा कि करावल नगर विधानसभा से कौन सा नेता आ रहा है तो उन्होंने कहा कि नेता जो भी होगा, पार्टियों की नीतियों के अनुसार ही कार्य किया जाएगा l उन्होंने लोगों से भारतीय जनता पार्टी को ही वोट देने की अपील की l साथ ही साथ उन्होंने लोगों को कहा कि इस मौके पर आपको भ्रमित करने के लिए अनेक लोग आएंगे l आप के सजग रहने की जरूरत है l आपको राज्य के साथ-साथ देश को भी ध्यान में रखने की जरूरत है l

बाईट: सत्यपाल सिंह, वार्ड 61E निगम पार्षद Conclusion:सफाई अभियान के दौरान जाम पड़ी नालियों को खुलवाया l लोगो से जनसंपर्क अभियान भाजपा के लिए वोट भी मांगे l
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.