ETV Bharat / city

वसंतकुंज: पार्षद ने सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया, महिलाओं के लिए हैं विशेष प्रबंध - दिल्ली वसंत कुंज मेे नगर निगम के पब्लिक टॉयलेट

पार्षद मनोज महलावत ने वसंतकुंज एमसीडी की ओर से निर्मित सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन शौचालयों में महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष प्रबंध है. इसके साथ ही पार्षद ने पार्कों के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण भी किया.

councilor-manoj-mahlawat-inspects-toilets-in-vasant-kunj-in-delhi
निरीक्षण
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 8:10 AM IST

नई दिल्ली: वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत गुरुवार को वार्ड 69s के पार्क और पब्लिक टॉयलेट का जायजा लेने के लिए पहुंचे. यहां के पार्कों को हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट की तरफ से काफी खूबसूरत बनाया गया है. वहीं नगर निगम के पब्लिक टॉयलेट भी सुविधाजनक बनाए गए हैं. इन शौचालयों में हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

पार्षद मनोज महलावत ने वार्ड 69s के पब्लिक टॉयलेट का जायजा लिया

वसंत कुंज में SDMC ने शौचालय बनाए हैं. जिसमें हर शौचालय में सैनिटरी नैपकिन की एक मशीन लगी है. बटन दबाते ही नैपकिन लिया जा सकता है, वो भी फ्री में. साथ ही नैपकिन को मशीन के जरिए डिस्पोज ऑफ करने की व्यवस्था भी है. बच्चों के लिए भी इस टॉयलेट के अंदर इंतजाम किए गए हैं. यहां बच्चों के लिए उनके हाइट के हिसाब से यूरिनल सीट लगाई गयी है. साथ ही इसकी साफ-सफाई का भी विशेष प्रबंध है. शौचालय का निरीक्षण करने के बाद निगम पार्षद ने पार्कों का भी जायजा लिया.

ये भी पढ़ें:-सेंट्रल पार्क से होगी आजादी के 75 साल के कार्यक्रम की शुरुआत, इन रास्तों से बचकर चलें

नई दिल्ली: वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत गुरुवार को वार्ड 69s के पार्क और पब्लिक टॉयलेट का जायजा लेने के लिए पहुंचे. यहां के पार्कों को हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट की तरफ से काफी खूबसूरत बनाया गया है. वहीं नगर निगम के पब्लिक टॉयलेट भी सुविधाजनक बनाए गए हैं. इन शौचालयों में हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

पार्षद मनोज महलावत ने वार्ड 69s के पब्लिक टॉयलेट का जायजा लिया

वसंत कुंज में SDMC ने शौचालय बनाए हैं. जिसमें हर शौचालय में सैनिटरी नैपकिन की एक मशीन लगी है. बटन दबाते ही नैपकिन लिया जा सकता है, वो भी फ्री में. साथ ही नैपकिन को मशीन के जरिए डिस्पोज ऑफ करने की व्यवस्था भी है. बच्चों के लिए भी इस टॉयलेट के अंदर इंतजाम किए गए हैं. यहां बच्चों के लिए उनके हाइट के हिसाब से यूरिनल सीट लगाई गयी है. साथ ही इसकी साफ-सफाई का भी विशेष प्रबंध है. शौचालय का निरीक्षण करने के बाद निगम पार्षद ने पार्कों का भी जायजा लिया.

ये भी पढ़ें:-सेंट्रल पार्क से होगी आजादी के 75 साल के कार्यक्रम की शुरुआत, इन रास्तों से बचकर चलें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.