नई दिल्ली: नीरज गुप्ता उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सरस्वती विहार से पार्षद हैं. उन्होंने ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर गंभीर आरोप लगाए.
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि लॉक डाउन 3.0 के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जो तमाम फैसले लिए हैं. वह सभी फैसले गलत है. मैं उन सभी फैसलों की निंदा करता हूँ. चाहे वह शराब की दुकानें खोलने का फैसला हो. जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग की सीधे तौर पर धज्जियां उड़ रही हैं या फिर पेट्रोल-डीजल के ऊपर वैट को बढ़ाना. जिससे न चाहते हुए भी जनता के ऊपर आपातकालीन समय में अतिरिक्त बोझ पड़ा है.
'सभी फैसलों की घोर निंदा करता हूं'
पार्षद नीरज गुप्ता ने बातचीत में आगे कहा कि देश की राजधानी दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का घर है. लेकिन इस आपातकालीन स्थिति में भी दिल्ली के मुख्यमंत्री सिर्फ अपने राजस्व को बढ़ाने की सोचते हैं. जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्हें दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है.अगर चिंता होती तो शराब की दुकानों को खोलने का फैसला ऐसी परिस्थितियों में वह नहीं लेते. अगर फैसला लिया भी है तो शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया जाना चाहिए था. जो तस्वीरें न्यूज चैनल पर देखने को मिल रही हैं. वह बेहद शर्मनाक है और मैं दिल्ली सरकार के सभी निर्णयों की घोर निंदा करता हूं.