नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के जांबाज हेड कॉन्स्टेबल पवन कुमार आखिरकार कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने परिवार के बीच पहुंचे. घर पहुंचने पर कॉलोनी के लोगों कोरोना योद्धा हेडकॉन्स्टेबल पवन कुमार का फूल मालाओं और तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कालोनी के सैंकड़ों लोगों के साथ पवन कुमार के परिजन भी मौजूद रहे.
बाड़ा हिंदूराव थाने के हेडकॉन्स्टेबल
बाड़ा हिंदूराव थाने में तैनात हेडकॉन्स्टेबल पवन कुमार ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जिसके बाद उन्हें करोल बाग स्थित तिबिया कालेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया, जहां से ठीक होकर कोरोना योद्धा पवन जीटीबी एन्क्लेव थाने पहुंचे.
यहां उनका फूलों से और ताली बजाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर पवन ने दिल्ली पुलिस के अपने आला अधिकारियों और परिवार का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह जल्दी ही फिर से अपनी ड्यूटी पर जाने लग जाएंगे.
परिजनों ने बंधाए रखा हौसला
कोरोना योद्धा पवन कुमार ने कहा कि जिस तरह से उनके परिवार, कॉलोनी वालों और महकमे का उन्हें पूरा स्पोर्ट मिला उससे कहीं न कहीं उनका हौसला बना रहा और वह कोरोना के खिलाफ जंग लड़कर वापस लौट आए. ठीक होकर वापस अपनी कॉलोनी में लौटने वाले योद्धा पवन का सभी लोगों ने पूरी गरमजोशी के साथ स्वागत किया.