नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह पहले टेस्टिंग की संख्या दोगुनी करने के आदेश दिए थे, लेकिन अभी तक टेस्टिंग शुरू नहीं हो पाई है. इस पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की माने तो टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के आदेश के साथ ही टेस्टिंग कहां हो? यह सब तय किया जा रहा है.
टेस्टिंग में इजाफा करने का दिया था आदेश
दिल्ली में अभी प्रतिदिन कोरोना की टेस्टिंग 17 से 22 हज़ार के आसपास हो रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 26 अगस्त को टेस्टिंग की संख्या 40 हज़ार करने के आदेश दिए थे. टेस्टिंग कहां हो? इसके लिए सरकार मोहल्ला क्लीनिक में भी इसे शुरू करने पर विचार कर रही है.
चरणबद्ध तरीके से संख्या में होगी बढ़ोतरी
बता दें कि चरणबद्ध तरीके से टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाया जाएगा. प्रशिक्षित स्टाफ व टेस्ट रिपोर्ट देने वाले लैब की भी एक क्षमता है, वह प्रतिदिन कितने रिजल्ट दे सकती है. इस सब पर विचार चल रहा है.
अभी बड़े लैब व अस्पतालों में हो रही टेस्टिंग
कोरोना केस टेस्टिंग अभी दिल्ली सरकार के कुछ बड़े अस्पतालों में ही हो रही है. इसके अलावा डिस्पेंसरी और मोहल्ला क्लीनिक में भी टेस्टिंग शुरू करने पर विचार किया जा सकता है.
बता दें कि दिल्ली में पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना के मामले में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रहा है. ऐसे में अनलॉक 4 में क्या रियायतें दी जाए, इस पर भी अब सवाल उठने लगे हैं. मंगलवार को 2308 कोरोना के मामले सामने आए हैं. साथ ही मरने वालों की संख्या में भी इजाफा ही हो रहा है.