ETV Bharat / city

दिल्ली में लगातार घट रहे कोरोना के मामले, संक्रमण दर 1.14 प्रतिशत पर सिमटी - कोरोना संक्रमण दर

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 10768 कोरोना के टेस्ट में से 123 नए मामलों (Covid cases in Delhi) की पुष्टि हुई है. वर्तमान में संक्रमण दर 1.14 प्रतिशत है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Sep 22, 2022, 12:42 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों की रफ्तार अब पूरी तरीके से थमती हुई नजर आ रही है. बीते 3 हफ्तों से दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों (Covid cases in Delhi) में कमी के साथ-साथ इसकी संक्रमण दर भी घटी है. बीते 24 घंटे में 10768 कोरोना के टेस्ट में से 123 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमण दर गिरकर 1.14% पर सिमट कर रह गई है. दिल्ली में वर्तमान समय में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 351 है.


ये भी पढ़ें: कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में नशा बढ़ाता है 1 से भी ज्यादा बीमारियों का खतरा


पूरे देश समेत राजधानी दिल्ली में इन दिनों त्योहारों के सीजन की शुरूआत के बाद हर जगह हर्षोल्लास के साथ उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. बाजारों में भी चहल-पहल पहले के मुकाबले बढ़ गई है. इस बीच वैश्विक महामारी कोरोना की बात की जाए तो लगातार दिल्ली के अंदर कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. राजधानी दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 351 मरीज हैं, जिसमें से 324 मरीज ही आइसोलेशन में हैं, वहीं 27 अभी भी अस्पताल में एडमिट हैं. दिल्ली के अंदर कंटेनमेंट जोन की तादाद लगातार कम रही है, जिनकी संख्या घटकर अब 64 रह गई है. दिल्ली के लिए यह अच्छी खबर है कि कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. केन्द्रीय ‍स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 14 लोगों की मौत हुई है, उनमें महाराष्ट्र के पांच और छत्तीसगढ़, हरियाणा व केरल के एक-एक मरीज शामिल हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों की रफ्तार अब पूरी तरीके से थमती हुई नजर आ रही है. बीते 3 हफ्तों से दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों (Covid cases in Delhi) में कमी के साथ-साथ इसकी संक्रमण दर भी घटी है. बीते 24 घंटे में 10768 कोरोना के टेस्ट में से 123 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमण दर गिरकर 1.14% पर सिमट कर रह गई है. दिल्ली में वर्तमान समय में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 351 है.


ये भी पढ़ें: कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में नशा बढ़ाता है 1 से भी ज्यादा बीमारियों का खतरा


पूरे देश समेत राजधानी दिल्ली में इन दिनों त्योहारों के सीजन की शुरूआत के बाद हर जगह हर्षोल्लास के साथ उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. बाजारों में भी चहल-पहल पहले के मुकाबले बढ़ गई है. इस बीच वैश्विक महामारी कोरोना की बात की जाए तो लगातार दिल्ली के अंदर कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. राजधानी दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 351 मरीज हैं, जिसमें से 324 मरीज ही आइसोलेशन में हैं, वहीं 27 अभी भी अस्पताल में एडमिट हैं. दिल्ली के अंदर कंटेनमेंट जोन की तादाद लगातार कम रही है, जिनकी संख्या घटकर अब 64 रह गई है. दिल्ली के लिए यह अच्छी खबर है कि कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. केन्द्रीय ‍स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 14 लोगों की मौत हुई है, उनमें महाराष्ट्र के पांच और छत्तीसगढ़, हरियाणा व केरल के एक-एक मरीज शामिल हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Sep 22, 2022, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.