नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले में भी कोरोना के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. जिलाधिकारी विश्वेंद्र ने बताया कि जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, हालांकि इसके रोकथाम के लिए कई कदम उठाए जा रहें हैं.
साथ ही जिलाधिकारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों में लोग अपने घरों पर रखकर ही त्योहार बनाएं भीड़ भाड़ से बचें मास्क लगाएं होली का त्योहार घर पर ही रह कर मनाएं.
ये भी पढ़ें: 'दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, बरतनी होगी सावधानी'
एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से दिल्ली में बढ़ने लगे हैं जिसके बाद कई कदम प्रशासन के द्वारा उठा उठाए जा रहे हैं और त्योहारों पर सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगाई गई हैं और लोगों से त्यौहार घर पर ही रह कर त्यौहार मनाने की अपील की जा रहीं हैं.