नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों कोरोना का कहर जारी है और कोरोना के चपेट में दिल्ली पुलिस के कई जवान भी आए हैं. साथ ही कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो कोरोना को मात देकर वापस लौट रहे हैं.
फूल-मालाओं से हुआ स्वागत
ऐसे ही एक पुलिसकर्मी हैं अशोक, जो कोरोना वायरस को हराकर वापस लौटे हैं. आपको बता दें सेंट्रल दिल्ली के पहाड़गंज थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अशोक को कोरोना हुआ था और अशोक को इलाज के लिए आर्मी बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज किया गया और वो ठीक हो गए.
कोरोना से ठीक होकर लौटने पर कॉन्स्टेबल अशोक का फूल मालाओं से पहाड़गंज थाने में साथियों ने जोरदार स्वागत किया. कॉन्टेबल अशोक ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कोरोना हारेगा और वो जीत जाएंगे. अशोक के स्वागत के लिए थाने के SHO के साथ-साथ पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा.