ETV Bharat / city

हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता पूर्व विधायक धर्मेंद्र सिंह मारवा के साथ BJP में शामिल, कई दिग्गज नेता रहे मौजूद - दिल्ली की खबरें

दिल्ली के जंगपुरा में कांगेस पार्टी के पूर्व विधायक धर्मेंद्र सिंह मारवा (Dharmendra Singh Marwa) ने अपने हजारों समर्थकों के साथ आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद गौतम गंभीर और संगठन मंत्री सिद्धार्थ सिंह मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 5:14 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. पहले मयूर विहार से जितेंद्र चौधरी अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए. वहीं आज जंगपुरा से पूर्व विधायक रह चुके धर्मेंद्र सिंह मारवा (Dharmendra Singh Marwa) अपने हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसके लिए जंगपुरा में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता, बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और संगठन मंत्री सिद्धार्थ सिंह आदि मौजूद रहे. बता दें कि तरविंदर सिंह मारवाह लगातार 15 साल तक कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं और आज उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

बीजेपी का सदस्यता ग्रहण समारोह दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के सेंटर पार्क में आयोजित किया गया था. इसमें बीजेपी के नई दिल्ली जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा के साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि जनता दिल्ली में बदलाव चाहती है और अब तो कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बीजेपी का हिस्सा बन रहे हैं. काफी खुशी की बात है कि हजारों की संख्या में आज जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को ज्वाइन किया है.

हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

ये भी पढ़ेंः महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी के घर पर योगी का बुलडोजर, अवैध निर्माण गिराया

आदेश गुप्ता ने आगे बताया कि बीजेपी का कुनबा आप लगातार बढ़ रहा है. मोदी सरकार पर लोगों का भरोसा बढ़ा है और यही वजह है कि अब राजधानी दिल्ली में लोग बदलाव चाहते हैं. वहीं, बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि एक तरफ आम आदमी पार्टी शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगाती है और कहती हैं कि हम उनके कदमों पर चल रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ दिल्ली की वर्तमान स्थिति कैसी है, यह सबको पता है.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. पहले मयूर विहार से जितेंद्र चौधरी अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए. वहीं आज जंगपुरा से पूर्व विधायक रह चुके धर्मेंद्र सिंह मारवा (Dharmendra Singh Marwa) अपने हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसके लिए जंगपुरा में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता, बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और संगठन मंत्री सिद्धार्थ सिंह आदि मौजूद रहे. बता दें कि तरविंदर सिंह मारवाह लगातार 15 साल तक कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं और आज उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

बीजेपी का सदस्यता ग्रहण समारोह दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के सेंटर पार्क में आयोजित किया गया था. इसमें बीजेपी के नई दिल्ली जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा के साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि जनता दिल्ली में बदलाव चाहती है और अब तो कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बीजेपी का हिस्सा बन रहे हैं. काफी खुशी की बात है कि हजारों की संख्या में आज जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को ज्वाइन किया है.

हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

ये भी पढ़ेंः महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी के घर पर योगी का बुलडोजर, अवैध निर्माण गिराया

आदेश गुप्ता ने आगे बताया कि बीजेपी का कुनबा आप लगातार बढ़ रहा है. मोदी सरकार पर लोगों का भरोसा बढ़ा है और यही वजह है कि अब राजधानी दिल्ली में लोग बदलाव चाहते हैं. वहीं, बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि एक तरफ आम आदमी पार्टी शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगाती है और कहती हैं कि हम उनके कदमों पर चल रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ दिल्ली की वर्तमान स्थिति कैसी है, यह सबको पता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.