नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पास प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. बता दें कि दिल्ली ही नहीं पूरे देश भर में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. कई राज्यों में तो पेट्रोल 100 के पार भी पहुंच चुका है.
वहीं आज कांग्रेस पार्टी के नेता अभिषेक दत्त ने सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पास बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर प्रदर्शन किया. इसमें पार्टी के तमाम जिला स्तर के नेता और महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने बीजेपी सरकार और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी तो आम आदमी पार्टी ही है, यह दोनों आपस में मिली हुई है और दिल्ली की जनता को ठगने का काम कर रही है.
नेताओं ने लगाए आरोप
कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि पूरे देश भर में इस तरीके से कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि किस तरीके से देश में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं लेकिन मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम को कम करने में विफल साबित हो रही है और लगातार झूठ की राजनीति करती आ रही है. जब कांग्रेस की सरकार थी तब भाजपा के नेता कांग्रेस के खिलाफ विरोध करते थे और कहते थे कि पेट्रोल-डीजल के दाम संभाल नहीं पा रही है. जनता देख रही है कि मोदी सरकार में पेट्रोल डीजल के दाम किस तरह से बढ़ रहे हैं.