नई दिल्ली: केंद्र और दिल्ली सरकार के खिलाफ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के आवाहन पर कोंडली वार्ड के पूर्व निगम पार्षद रमेश पंडित ने कृष्णानगर विधानसभा अंतर्गत चंदर नगर के साईं मंदिर चौक पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया.
'केंद्र और दिल्ली सरकार फेल'
इस मौके पर रमेश पंडित ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने में केंद्र और दिल्ली सरकार फेल साबित हुई है. अस्पतालों में बेड की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है, कोरोना की जांच के लिए कम टेस्ट किए जा रहे हैं. अस्पतालों में वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं की जा रही है. कोरोना से संक्रमित मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं. प्राइवेट अस्पताल मरीजों को लूट रहें हैं. इन सबके लिए केंद्र सरकार और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है.
बिजली-पानी बिल माफ हो
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिजली, पानी बिल माफ होना चाहिए. गैर राशन कार्ड धारक, जिसे राशन चाहिए उसे उचित मूल्य पर राशन दिया जाए. जिन घरों में पॉजिटिव मामले आये हैं उन्हें तुरंत एकमुश्त 10 हजार रुपये डाले जाएं.
कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी मतीन ने की केजरीवाल के इस्तीफे की मांग
सीलमपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी मतीन के नेतृत्व में मौजपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा मौजपुर चौक पर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस धरना प्रदर्शन का मकसद दिल्ली सरकार की विफलताओं को गिराना था. चौधरी मतीन ने दिल्ली सरकार पर हमलावर होते कहा है कि कोरोना महामारी में दिल्ली सरकार ने लोंगो को मरने के लिए छोड़ दिया है. इसलिए कांग्रेस दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़े की माँग करती है.
दिल्ली की जनता को मरने के लिए छोड़ा
सीलमपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ केजरीवाल हाय-हाय के नारे लगाते हुए कहा है कि उनकी मांग है कि दिल्ली की जनता को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में सही इलाज मिले, साथ ही कोरोना की टैस्टिंग ज्यादा से ज्यादा हो. अस्पतालों की मनमानी को भी दिल्ली सरकार नहीं रोक पाई है जिसका खामियाजा दिल्ली की जनता को अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ रहा है.
वहीं मौजपुर कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा की माने तो उनका कहना है कि दिल्ली सरकार की नाकामियों की वजह से दिल्ली में मौत का आंकड़ा बेहद तेजी से बढ़ा है.
सुलतानपुरी में भी कांग्रेस के पूर्व विधायक जय किशन के नेतृव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल-मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.