नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसी के साथ बढ़ता प्रदूषण भी दिल्ली की जनता के लिए खतरनाक साबित होता दिखाई दे रहा है. जिसके लिए प्रशासन तमाम ठोस कदम उठा रहा है. लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वायु प्रदूषण का स्तर कम हो इसके लिए दिल्ली सरकार ने 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान चलाया है. जिसको लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस पार्टी के SC/ST विभाग के वाइस चेयरमैन सोहन सिंह ने AAP पर जमकर हमला बोला है.
'अभियान कम, मुख्यमंत्री का विज्ञापन ज्यादा'
कांग्रेस नेता का कहना है कि अगर दिल्ली सरकार को सच में प्रदूषण कम करना है तो धरातल पर काम करें, नौटंकी करने से काम नहीं होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की हर रेड लाइट पर मुख्यमंत्री केजरीवाल की तस्वीरें ही नजर आएंगी. ये अभियान कम मुख्यमंत्री का विज्ञापन ज्यादा दिखाई दे रहा है.
कांग्रेस नेता सोहन सिंह ने कहा कि हर रेड लाइट पर 5-10 वॉलंटियर होर्डिंग्स लिए खड़े रहते हैं. जिसका मतलब सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल का फोटो लोगों को दिखाना है और उन्होंने कोई काम नहीं किया है. पूरी दिल्ली में ऐसे हजारों वॉलंटियर्स पर सरकार बेवजह जनता की गाढ़ी कमाई खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि भले ही मुख्यमंत्री केजरीवाल अपना प्रचार कर दिल्ली की जनता को जागरूक करने की बात कर रहे हैं, लेकिन उनके सरकारी डिपार्टमेंट की गाड़ियां इस अभियान का माखौल उड़ाती नजर आ रही हैं.