नई दिल्ली: लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानती अपराध होने की वजह से उन्हें छोड़ दिया गया. जिसे लेकर कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस सेवा का कार्य कर रही है, जिस पर सरकार आपत्ति ले रही है. हे ईश्वर सरकार को सद्बुद्धि दीजिए, अनिल चौधरी लगे रहो.
-
.@INCDelhi सेवा का कार्य कर रही है जिस पर सरकार आपत्ति ले रही है...।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हे ईश्वर सरकार को सद्बुद्धि दीजिए, @Ch_AnilKumarINC जी लगे रहो..। https://t.co/P66fsi5f58
">.@INCDelhi सेवा का कार्य कर रही है जिस पर सरकार आपत्ति ले रही है...।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) May 17, 2020
हे ईश्वर सरकार को सद्बुद्धि दीजिए, @Ch_AnilKumarINC जी लगे रहो..। https://t.co/P66fsi5f58.@INCDelhi सेवा का कार्य कर रही है जिस पर सरकार आपत्ति ले रही है...।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) May 17, 2020
हे ईश्वर सरकार को सद्बुद्धि दीजिए, @Ch_AnilKumarINC जी लगे रहो..। https://t.co/P66fsi5f58
अनिल चौधरी पर लगा ये आरोप
चौधरी पर आरोप है कि उन्हाेंने अपने वाहन से प्रवासी मजदूरों को यूपी गेट तक पहुंचाया और वहां भीड़ जुटा ली. खुद पर लगे आरोप को अनिल चौधरी ने गलत बताया है. उन्होंने कहा कि अगर लोगों को खाना खिलाना गुनाह है, तो यह अपराध उन्हाेंने किया है.
वीडियो ट्वीट के जरिए दी सूचना
रविवार सुबह न्यू अशोक नगर थाने की पुलिस अनिल चौधरी के दल्लूपुरा स्थित घर पहुंची. चौधरी ने एक वीडियो ट्वीट कर बताया कि जैसे ही वह सोकर उठे तो उनके घर इलाके के एसएचओ पहुंच गए और उन्हें हिरासत में लेने की बात कही. कहा गया कि वह घर से बाहर नहीं जा सकते है.
महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अनिल चौधरी के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. दिल्ली पुलिस की तरफ से अनिल चौधरी पर आरोप लगाया गया कि अनिल चौधरी ने अपनी गाड़ी से प्रवासियों को दिल्ली यूपी बॉर्डर पहुंचाया. इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का उलंघन किया गया. अनिल चौधरी का आरोप है कि उन पर राजनीतिक कारणों से एफआईआर दर्ज हुई है और उन पर कार्रवाई की गई है.