नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हरनाम सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. साथ ही शाहदरा वार्ड 29 से तीन बार पार्षद रह चुकीं प्रीति ने भी आज आम आदमी पार्टी का दामन थामा. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल भी उपस्थित रहे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं हरनाम
संजय सिंह ने हरनाम सिंह को पार्टी में शामिल कराते हुए कहा कि दिल्ली की राजनीति से जुड़े बड़े-बड़े दिग्गज अब आम आदमी पार्टी के कारवां में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने हरनाम सिंह का आम आदमी पार्टी में स्वागत करते हुए बताया कि ये अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव हैं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता हैं, साथ ही दिल्ली सफाई कर्मचारी कमीशन के अध्यक्ष रह चुके हैं और अभी छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के इंचार्ज भी हैं.
वाल्मीकि समाज में है पैठ
हरनाम सिंह ने वर्तमान में सभी दलों में आम आदमी पार्टी को सबसे अच्छा बताया और कहा कि ये पार्टी समाज के सबसे निचले वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है, इसलिए आज मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ. हरनाम सिंह की दिल्ली के वाल्मीकि समाज के भी नेता माने जाते हैं. विधानसभा चुनाव से पहले उनका आम आदमी पार्टी में शामिल होना इस समाज के वोटों में आम आदमी पार्टी की पैठ को मजबूत कर सकता है.
तीन बार पार्षद रहीं नेता भी शामिल
शाहदरा से दो बार कांग्रेस पार्टी के टिकट पर और एक बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पार्षद बनने वाली प्रीति भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के महासचिव बिलाल चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छतरपुर के अध्यक्ष ओम प्रकाश पवार, पूर्व निर्दलीय पार्षद अनीता त्यागी सहित कांग्रेस पार्टी के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.
चुनाव से पहले की ज्वाइनिंग
अब जबकि विधानसभा चुनाव में गिनती के दिन बचे हैं, अभी भी कांग्रेस पार्टी से आम आदमी पार्टी में नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है.