नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला विधानसभा के अलीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुंडू ने एक विशाल पदयात्रा निकाली. अलीपुर शहीद स्मारक के पास सुबह से लोगों के जमा होने का सिलसिला शुरू हुआ और रैली शुरू होते-होते सैकड़ों लोग एकत्र हो गए. पदयात्रा की अगुवाई कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुंडू कर रहे थे. पदयात्रा के दौरान सभी ने सिद्धार्थ कुंडू के लिए वोट की अपील भी की.
शहीद स्मारक है मुख्य आकर्षण का केंद्र
नरेला विधानसभा के अलीपुर इलाके का यह शहीद स्मारक लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है. यहां का अपना एक इतिहास है. आजादी से पहले यहां पर सैकड़ों की संख्या में बुजुर्गों ने शहादत दी थी. इसी वजह से किसी भी राजनीतिक या सामाजिक कार्यक्रम की शुरुआत अलीपुर में इस जगह से की जाती है और कांग्रेस ने भी अपने पर यात्रा की शुरुआत इसी शहीद स्मारक से की.
सिद्धार्थ कुंडू ने अपनी जीत का किया दावा
पदयात्रा के दौरान लोगों का समर्थन देखकर कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुंडू ने अपनी जीत का दावा किया. उनका कहना है कि पिछले 5 सालों में नरेला में विकास नहीं हुआ. खासतौर पर मेट्रो आने की बात यहां कई बार की गई, लेकिन अभी तक नरेला विधानसभा में मेट्रो नहीं आ पाई है. इन्हीं सब मुद्दों को देखते हुए अब जनता कांग्रेस को जिताने का मन बना चुकी है .