नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस कड़ी में बवाना विधानसभा के वार्ड नंबर 32 में कांग्रेस के प्रत्याशी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा निकाली. साथ ही कांग्रेस नेताओं और प्रत्याशियों ने उपचुनाव में आपनी जीत का दावा किया.
वहीं कांग्रेसी प्रत्याशी मेमबती बरवाला ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पदयात्रा निकाली. इस पदयात्रा में कांग्रेस के कई नेता भी शामिल हुए और पूरे जोश के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इलाके में पदयात्रा निकाली और चुनाव प्रचार किया. साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जनता से अपने लिए वोटों की अपील की.
ये भी पढ़ें:-BJP और AAP की कमियों को जनता के समक्ष उजगार करेगी कांग्रेस: चौधरी अनिल कुमार
जिस तरीके से कांग्रेस दिल्ली में अपनी जमीन खो चुकी है, तो कांग्रेस पार्टी उपचुनाव को वापसी का एक रास्ता मान कर देख रही है. बवाना से कांग्रेस के नेता सुरेंद्र कुमार का दावा है कि कांग्रेसी प्रत्याशी मेमबती बरवाला इस बार भारी मतों से जीतेंगे. इस बार जनता कांग्रेस को जीता करके एक बार फिर से सेवा करने का मौका देगी. इस बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भी जोश दिखाई दिया. कांग्रेसी कार्यकर्ता नारे लगाते हुए पूरे इलाके में पदयात्रा करते हुए निकले.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली नगर निगम चुनाव की दशा व दिशा तय करेगा उपचुनाव: अनिल भारद्वाज
उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के इन दावों में कितना दम है और क्या वाकई कांग्रेस इस बार उपचुनाव में वापसी कर पाती है, यह तो आने वाले निगम उपचुनाव के नतीजे ही साफ कर पाएंगे. लेकिन उससे पहले अपनी जीत का दावा करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरपूर दिखाई दे रहा है.