ETV Bharat / city

दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस के प्रत्याशी ने झंडेवालान में किया डोर-टू-डोर प्रचार - झंडेवालान डोर टू डोर प्रचार

गौरव धानक ने चुनाव प्रचार के वक्त कहा कि चाहे BJP हो, AAP पार्टी हो. सब लोग बड़े-बड़े नेताओं को प्रचार में उतार रही हैं. लेकिन मेरे स्टार प्रचारक मेरे साथी और यँहा की जनता है. जो हमारा प्रचार कर रहे हैं. यही हमारे बड़े नेता हैं.

congress candidate gaurav dhanak did door to door election campaign in jhandewalan
गौरव धानक डोर टू डोर प्रचार कांग्रेस डोर टू डोर प्रचार
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 9:58 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे वक्त नजदीक आ रहा है. प्रत्याशियों की धड़कने तेज होती जा रही हैं. सभी पार्टियों के प्रत्याशी अब डोर-टू-डोर चुनाव-प्रचार में तेजी कर दी है. करोल बाग विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव धानक ने झंडेवालान इलाके में घर-घर जाकर प्रचार किया.

'इस बार सेवा करने का मौका देगी जनता'

'आम जनता है स्टार प्रचारक'
झुग्गियों में डोर टू डोर प्रचार करते हुए गौरव धानक ने कहा कि ये चुनाव विधायक का है. जिन्हें इलाके में लोगों की सेवा करनी है. हमारा स्टार प्रचारक आम जनता है. इसलिए लोगों ने उन्हें सादगी से चुनाव-प्रचार करने के लिये चुना है.

उन्होंने आगे कहा कि चाहे BJP हो, AAP पार्टी हो. सब लोग बड़े-बड़े नेताओं को प्रचार में उतार रही हैं. लेकिन मेरे स्टार प्रचारक मेरे साथी और यँहा की जनता है. जो हमारा प्रचार कर रहे हैं. यही हमारे बड़े नेता हैं.

'सेवा करने का मौका देगी जनता'
गौरव धानक ने आगे कहा कि इस बार जनता जनार्धन उन्हें जरूर अपनी सेवा करने का मौका देगी. क्योंकि निगम में पिछले 15 सालों की बीजेपी के कुशासन और दिल्ली में 6 साल की आप पार्टी के शासन में जो आधे-अधूरे काम हुए हैं. जनता उसका मुहतोड़ जबाब देने वाली है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे वक्त नजदीक आ रहा है. प्रत्याशियों की धड़कने तेज होती जा रही हैं. सभी पार्टियों के प्रत्याशी अब डोर-टू-डोर चुनाव-प्रचार में तेजी कर दी है. करोल बाग विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव धानक ने झंडेवालान इलाके में घर-घर जाकर प्रचार किया.

'इस बार सेवा करने का मौका देगी जनता'

'आम जनता है स्टार प्रचारक'
झुग्गियों में डोर टू डोर प्रचार करते हुए गौरव धानक ने कहा कि ये चुनाव विधायक का है. जिन्हें इलाके में लोगों की सेवा करनी है. हमारा स्टार प्रचारक आम जनता है. इसलिए लोगों ने उन्हें सादगी से चुनाव-प्रचार करने के लिये चुना है.

उन्होंने आगे कहा कि चाहे BJP हो, AAP पार्टी हो. सब लोग बड़े-बड़े नेताओं को प्रचार में उतार रही हैं. लेकिन मेरे स्टार प्रचारक मेरे साथी और यँहा की जनता है. जो हमारा प्रचार कर रहे हैं. यही हमारे बड़े नेता हैं.

'सेवा करने का मौका देगी जनता'
गौरव धानक ने आगे कहा कि इस बार जनता जनार्धन उन्हें जरूर अपनी सेवा करने का मौका देगी. क्योंकि निगम में पिछले 15 सालों की बीजेपी के कुशासन और दिल्ली में 6 साल की आप पार्टी के शासन में जो आधे-अधूरे काम हुए हैं. जनता उसका मुहतोड़ जबाब देने वाली है.

Intro:Body:नई दिल्ली : दिल्ली विधान सभा चुनाव का समय जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है, प्रत्याशियों की धड़कने तेज होती जा रही है, सभी पार्टियों के प्रत्याशी अब डोर टू डोर प्रचार में तेजी कर दी है, करोलबाग विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव धानक ने झंडेवालान

350टर्मिनल की झुग्गियों में डोर टू डोर प्रचार करते हुए इनका कहना कि ये चुनाव विधायक का है, जिन्हें इलाके में लोगो की सेवा करना है, हमारा स्टार प्रचारक आम जनता है, इसलिए लोग उन्हें सादगी से चुनाव प्रचार करने के लिये चुना है ।और इनका मानना है कि इसबार जनता जनार्धन उन्हें जरूर अपनी सेवा करने का मौका देगी । क्योकि निगम में पिछले 15 सालों की बीजेपी के कुशासन और दिल्ली में 6 साल की आप पार्टी की शासन में जो आधे अधूरे काम हुए है, लोग उसका मुहतोड़ जबाब देने वाला है


बाईट - गौरव धानक कांग्रेस प्रत्याशी करोलबाग विधान

इनका कहना चाहे bjp हो aap पार्टी हो सब लोग बड़े बड़े नेता प्रचार में उतार रही है लेकिन मेरे प्रचारक मेरे साथी और यँहा की जनता है जो हमारा प्रचार कर रहे है यही हमारे नेता है
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.