नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे वक्त नजदीक आ रहा है. प्रत्याशियों की धड़कने तेज होती जा रही हैं. सभी पार्टियों के प्रत्याशी अब डोर-टू-डोर चुनाव-प्रचार में तेजी कर दी है. करोल बाग विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव धानक ने झंडेवालान इलाके में घर-घर जाकर प्रचार किया.
'आम जनता है स्टार प्रचारक'
झुग्गियों में डोर टू डोर प्रचार करते हुए गौरव धानक ने कहा कि ये चुनाव विधायक का है. जिन्हें इलाके में लोगों की सेवा करनी है. हमारा स्टार प्रचारक आम जनता है. इसलिए लोगों ने उन्हें सादगी से चुनाव-प्रचार करने के लिये चुना है.
उन्होंने आगे कहा कि चाहे BJP हो, AAP पार्टी हो. सब लोग बड़े-बड़े नेताओं को प्रचार में उतार रही हैं. लेकिन मेरे स्टार प्रचारक मेरे साथी और यँहा की जनता है. जो हमारा प्रचार कर रहे हैं. यही हमारे बड़े नेता हैं.
'सेवा करने का मौका देगी जनता'
गौरव धानक ने आगे कहा कि इस बार जनता जनार्धन उन्हें जरूर अपनी सेवा करने का मौका देगी. क्योंकि निगम में पिछले 15 सालों की बीजेपी के कुशासन और दिल्ली में 6 साल की आप पार्टी के शासन में जो आधे-अधूरे काम हुए हैं. जनता उसका मुहतोड़ जबाब देने वाली है.