नई दिल्ली: DDA की ओर से बनाए जाने वाले साइकिल वॉक परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. गृहमंत्री शाह ने कहा कि दिल्ली की आम जनता को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दंगे की आग में झोंका.
'कांग्रेस-AAP ने लोगों को गुमराह किया'
गृहमंत्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार सीएए नागरिकता संशोधन कानून इसलिए लेकर आई ताकि धर्म के आधार पर प्रताड़ित हिंदू, बौद्ध, सिख, ईसाई और जैन धर्म के लोगों को नागरिकता मिल सके. ये कानून उन लोगों को नागरिकता देने के लिए है जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताड़ित हुए हैं. लेकिन इसे लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने लोगों को गुमराह किया. ये कानून नागरिकता देने के लिए है ना की किसी की नागरिकता लेने के लिए. शाह ने ये भी कहा कि राजधानी कि जनता कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से जवाब मांगेगी.