नई दिल्ली: पूर्वी नगर निगम ने कम्युनिटी सेंटर को निजी हाथों में सौपने से पहले शर्त रख दी है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम आर्थिक संकट का हवाला देते हुए अपने 10 कम्युनिटी सेंटर निजी हाथों में सौप रहा है.
जिससे उनका रख-रखाव सही ठंग से हो सके और जनता को भी बेहतर सुविधाएं मिला सके.
निगम ने निजी कंपनी को इस बात की छूट दी थी की वह निगम द्वारा दी जाने वाली छूट कम्युनिटी सेंटर बुक करने वाले लोगों को नहीं दे सकता है, लेकिन विरोध के बाद इस छूट को हटा लिया गया है.
निगम द्वारा मिलेगी छूट
मेयर अंजू कमलकांत ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा प्राइवेट हाथों में दिए जाने वाले कम्युनिटी सेंटर में भी लोगों को निगम द्वारा दी जाने वाली छूट मिलती रहेगी.
बता दें कि धार्मिक कार्यक्रम आयोजनों के लिए निगम अपने कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग शुल्क में छूट देता है.