नई दिल्ली: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 सितंबर को हल्द्वानी जाएंगे. यहां वे कुमाऊँ क्षेत्र का दौरा करेंगे. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह केजरीवाल का महत्वपूर्ण दौरा है.
इससे पहले अगस्त महीने में भी अरविंद देहरादून गए थे. आम आदमी पार्टी ने अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दीं हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने पिछले दौरे में कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया था. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनावों के लिए आप जल्द ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है.
केजरीवाल पहले ही उत्तराखंड को आध्यत्मिक राजधानी बनाने की बात कह चुके हैं. उन्होंने कहा था कि कुछ साल पहले केदारनाथ में आपदा आई थी, तब केदारनाथ का नव निर्माण किया गया था. अब उत्तरखंड के नव निर्माण का समय है. ये देव भूमि है. यहां कई तीर्थ स्थान हैं. पूरी दुनिया से लोग यहां पूजा अर्चना करने आते है. पूरी दुनिया के हिंदुओं के लिए उत्तराखंड को आध्यत्मिक राजधानी बनाएंगे. दिल्ली देश की प्रशासनिक राजधानी होगी और उत्तराखंड पूरी दुनिया की आध्यत्मिक राजधानी होगी.