नई दिल्ली: तिलक राज कटारिया अपने वार्ड में 1 हफ्ते का स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाएंगे. उन्होंने अपने वार्ड को सबसे स्वच्छ वार्ड बनाने का लक्ष्य लिया है. इसी सिलसिले में तुलसी के पौधे बांटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिसमें 5000 लोगों को तुलसी के पौधे बांटे गए.
शुरू किया स्वच्छता पखवाड़ा
स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को की गई. इस कार्यक्रम की शुरुआत तिलकराज कटारिया ने अपने क्षेत्र में तुलसी के पौधों को बांटकर किया. 1000 तुलसी के पौधे तिलक राज कटारिया ने वार्ड के लोगों को बांटे और 4000 पौधे अपने क्षेत्र के अंदर निगम के कर्मचारियों को दिए. जो अपने अपने ब्लॉक्स में जाकर लोगों को तुलसी के पौधे बाटेंगे और मॉनसून के समय होने वाली खतरनाक बीमारियों से लोगों को अवगत कराएंगे.
आने वाले विधानसभा में होगा फायदा
विधानसभा चुनाव होने में 3 से 4 महीने का समय बचा है, ऐसे में दिल्ली भाजपा और उसके नेता लोगों के साथ न सिर्फ बैठकें कर रहे हैं बल्कि ऐसी योजनाएं भी चला रहे हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ा जा सके और पार्टी की सोच से अवगत कराया जा सके. जिससे सीधे तौर पर ना सिर्फ दिल्ली भाजपा को आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में फायदा होगा बल्कि उसका जनाधार भी बढ़ेगा.
सफाई कर्मचारियों को करेंगे सम्मानित
इसी स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत तिलकराज कटारिया 15 अगस्त के कार्यक्रम में अपने क्षेत्र में हो रहे स्वच्छता कंपटीशन में भाग ले रहे सफाई कर्मचारियों को ना सिर्फ सम्मानित करेंगे बल्कि जितने वाले प्रतिभागियों को नगद इनाम देकर प्रोत्साहन भी करेंगे.