ETV Bharat / city

6 महीने के इंतजार के बाद 15 अक्टूबर से खुलेंगे दिल्ली के सिनेमाघर, सुनिए क्या हैं इंतजाम

राजधानी दिल्ली में 6 महीने के इंतजार के बाद 15 अक्टूबर से सिनेमाघर खुलेंगे. इसे लेकर ईटीवी भारत ने डेलाइट सिनेमा के सीईओ राज कुमार मेहरोत्रा से बातचीत की. सुनिए उन्होंने तैयारियों को लेकर क्या कहा.

cinema halls prepared for reopening in delhi
15 अक्टूबर से खुलेंगे दिल्ली के सिनेमाघर
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 6:12 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर के चलते 6 महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली के सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं. दिल्ली सरकार ने बीते दिन इसकी इजाजत देने के साथ ही शर्तें भी तय कर दी हैं. उसी के बाद दिल्ली में सिनेमाघर मालिकों ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

15 अक्टूबर से खुलेंगे दिल्ली के सिनेमाघर
डेलाइट सिनेमा के सीईओ राज कुमार मेहरोत्रा कहते हैं कि सरकार के आदेश के बाद उन्होंने और उनके जैसे अन्य सिनेमाघरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खुलना है और इसको लेकर काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार के आदेशानुसार 50 फीसदी सीट कैपेसिटी के साथ सोशल डिस्टनसिंग और मास्क जरूरी है. इसी के साथ एयर सिस्टम को संक्रमण मुक्त रखने के लिए UV रे का इस्तेमाल किया जा रहा है.

सरकार के फैसले से सिनेमाघर मालिक खुश

राज कुमार कहते हैं कि सरकार के फैसले के बाद सिनेमाघर मालिक काफी खुश हैं. लंबे समय से सिनेमाघरों के बंद रहने के चलते उन्हें काफी नुकसान हुआ है लेकिन अब शायद अच्छा समय आ गया है. अनलॉक5 की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सिनेमाघर खोले जाएंगे और लोगों का मनोरंजन होगा.

शर्तों के साथ मिली है सिनेमाघर खोलने की इजाजत

बताते चलें कि जिन शर्तों के आधार पर दिल्ली के सिनेमा हॉल मालिकों को हॉल खुली की जगह दी गई है उसमें 50% ऑक्यूपेंसी, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के अलावा भी कई नियम हैं. इसमें सिनेमा हॉल की आधी सीटों पर सीकर लगाए जाएंगे जिनसे लोगों को यह पता चल सके कि इन सीटों पर नहीं बैठना है यहां हाथ धोने और सैनिटाइज करने के प्रावधान होंगे. सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा फूड पैकेट और इंटरवल के दौरान आवाजाही पर भी शर्तें हैं.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर के चलते 6 महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली के सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं. दिल्ली सरकार ने बीते दिन इसकी इजाजत देने के साथ ही शर्तें भी तय कर दी हैं. उसी के बाद दिल्ली में सिनेमाघर मालिकों ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

15 अक्टूबर से खुलेंगे दिल्ली के सिनेमाघर
डेलाइट सिनेमा के सीईओ राज कुमार मेहरोत्रा कहते हैं कि सरकार के आदेश के बाद उन्होंने और उनके जैसे अन्य सिनेमाघरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खुलना है और इसको लेकर काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार के आदेशानुसार 50 फीसदी सीट कैपेसिटी के साथ सोशल डिस्टनसिंग और मास्क जरूरी है. इसी के साथ एयर सिस्टम को संक्रमण मुक्त रखने के लिए UV रे का इस्तेमाल किया जा रहा है.

सरकार के फैसले से सिनेमाघर मालिक खुश

राज कुमार कहते हैं कि सरकार के फैसले के बाद सिनेमाघर मालिक काफी खुश हैं. लंबे समय से सिनेमाघरों के बंद रहने के चलते उन्हें काफी नुकसान हुआ है लेकिन अब शायद अच्छा समय आ गया है. अनलॉक5 की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सिनेमाघर खोले जाएंगे और लोगों का मनोरंजन होगा.

शर्तों के साथ मिली है सिनेमाघर खोलने की इजाजत

बताते चलें कि जिन शर्तों के आधार पर दिल्ली के सिनेमा हॉल मालिकों को हॉल खुली की जगह दी गई है उसमें 50% ऑक्यूपेंसी, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के अलावा भी कई नियम हैं. इसमें सिनेमा हॉल की आधी सीटों पर सीकर लगाए जाएंगे जिनसे लोगों को यह पता चल सके कि इन सीटों पर नहीं बैठना है यहां हाथ धोने और सैनिटाइज करने के प्रावधान होंगे. सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा फूड पैकेट और इंटरवल के दौरान आवाजाही पर भी शर्तें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.