नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर के चलते 6 महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली के सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं. दिल्ली सरकार ने बीते दिन इसकी इजाजत देने के साथ ही शर्तें भी तय कर दी हैं. उसी के बाद दिल्ली में सिनेमाघर मालिकों ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.
सरकार के फैसले से सिनेमाघर मालिक खुश
राज कुमार कहते हैं कि सरकार के फैसले के बाद सिनेमाघर मालिक काफी खुश हैं. लंबे समय से सिनेमाघरों के बंद रहने के चलते उन्हें काफी नुकसान हुआ है लेकिन अब शायद अच्छा समय आ गया है. अनलॉक5 की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सिनेमाघर खोले जाएंगे और लोगों का मनोरंजन होगा.
शर्तों के साथ मिली है सिनेमाघर खोलने की इजाजत
बताते चलें कि जिन शर्तों के आधार पर दिल्ली के सिनेमा हॉल मालिकों को हॉल खुली की जगह दी गई है उसमें 50% ऑक्यूपेंसी, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के अलावा भी कई नियम हैं. इसमें सिनेमा हॉल की आधी सीटों पर सीकर लगाए जाएंगे जिनसे लोगों को यह पता चल सके कि इन सीटों पर नहीं बैठना है यहां हाथ धोने और सैनिटाइज करने के प्रावधान होंगे. सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा फूड पैकेट और इंटरवल के दौरान आवाजाही पर भी शर्तें हैं.