नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने सेक्टर 21 A स्टेडियम, सेक्टर 45, सेक्टर 62, सेक्टर 63A,सेक्टर 71, सेक्टर 116, सेक्टर 120 और सेक्टर 110 सेक्टर व 135 इन तमाम जगहों पर अस्थाई रूप से छठ घाट बनाए गए हैं. इन घाटों पर हजारों की संख्या में छठ का व्रत रखने वाले और उनके परिवार के सदस्य डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे हैं.
घाटों पर लोग काफी संख्या में पूजा कर रहे हैं, जो व्रत नहीं रखते हैं वह भी मन में आस्था के साथ छठ के घाट पर पहुंच रहे हैं. वहीं, महिलाएं और पुरुष अस्थाई घाट में नहा कर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: आज आएंगी छठी मईया, जानें सूर्यास्त और सूर्योदय का समय
छठी व्रत रखने वाली महिलाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि बच्चों और पति के लिए यह व्रत रखा जाता है. उनकी सुख और समृद्धि के साथ ही परिवार में बरकत हो इस आस्था से इस व्रत को रखा जाता है. व्रत में किसी प्रकार की त्रुटि से हमेशा बचा जाता है. गन्ना फल के साथ ही तमाम वह सामग्री को टोकरी में लेकर आए हुए हैं, जो छठ पूजा में प्रयोग की जाती है. इसके साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा कोई शांति व्यवस्था भंग न की जा सके, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी लगाया गया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप