नई दिल्ली: चेन्नई कस्टम की टीम ने रियाद से आए 3 यात्रियों के पास से 696 ग्राम सोना जब्त कर, उन्हें गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सोने की कीमत 36 लाख 8 हजार रुपए बताई जा रही है. दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि कस्टम अधिकारियों को इनपर उस दौरान शक हुआ, जिस दौरान वह ग्रीन चैनल पर क्रॉस एग्जिट गेट की तरफ बढ़ रहे थे. जिसके बाद अधिकारियों ने इसे रोक कर इनकी और इसके सामान की जांच की.
जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों ने इनके पास गोल्ड के 6 गोल्ड बार बरामद किए, जो इन्होंने अपनी पैंट की जेब में छुपा रखे थे. आपको बता दें कि प्रत्येक गोल्ड बार का वजन 116 ग्राम है. पूछताछ करने पर ये यात्री इसके संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने पकड़े गए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया. वही सेक्शन 104 के तहत तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.