ETV Bharat / city

छावला पुलिस अलर्ट, एटीएम और पिकेट चेकिंग पर तैनात

15 अगस्त के मद्देनजर पुलिस सर्तकता बरत रही है. इसी कड़ी में छावला पुलिस रात के समय में एटीएम चेकिंग और पिकेट चेकिंग पर तैनात दिखाई दे रही है.

Chawla police
Chawla police
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: 15 अगस्त के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह सतर्क हो चुकी है और सुरक्षा इंतजामों को चाक-चौबंद करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में छावला थाने की पुलिस टीम ने रात के समय में एटीएम चेकिंग और पिकेट चेकिंग पर तैनात दिखाई दी.

छावला पुलिस रात के समय में एटीएम चेकिंग और पिकेट चेकिंग पर तैनात


सभी वाहनों की बारीकी से ली जाती है तलाशी

छावला एसएचओ की देख-रेख में जहां एक तरफ पुलिस टीम रात के अंधेरे में पिकेट चेकिंग पर तैनात है. वहीं दूसरी तरफ एटीएम का भी जायजा ले रही है. इस दौरान जो वाहन यहां से गुजरते हैं, पुलिस टीम बारीकी से उनकी तलाशी लेती है जिससे कोई बदमाश अवैध गतिविधि को अंजाम न दे पाए.


गार्ड को दिए जाते हैं जरूरी दिशा निर्देश

वहीं एटीएम का जायजा लेते हुए पुलिस गार्ड को जरूरी दिशा-निर्देश देती है. जिससे वह चौकन्ना रहते हुए अपनी ड्यूटी कर सके और किसी भी तरह की अप्रिय घटना होते ही पुलिस को इस बारे में सूचित करें. क्योंकि अक्सर रात के समय में ही एटीएम में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने की कोशिश की जाती है.


दिन रात सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद करने में जुटी पुलिस

छावला पुलिस दिन और रात चौकन्ना रहती है, ताकि इस इलाके में अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके और यहां के निवासियों में किसी तरह का डर का माहौल न पैदा हो.

नई दिल्ली: 15 अगस्त के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह सतर्क हो चुकी है और सुरक्षा इंतजामों को चाक-चौबंद करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में छावला थाने की पुलिस टीम ने रात के समय में एटीएम चेकिंग और पिकेट चेकिंग पर तैनात दिखाई दी.

छावला पुलिस रात के समय में एटीएम चेकिंग और पिकेट चेकिंग पर तैनात


सभी वाहनों की बारीकी से ली जाती है तलाशी

छावला एसएचओ की देख-रेख में जहां एक तरफ पुलिस टीम रात के अंधेरे में पिकेट चेकिंग पर तैनात है. वहीं दूसरी तरफ एटीएम का भी जायजा ले रही है. इस दौरान जो वाहन यहां से गुजरते हैं, पुलिस टीम बारीकी से उनकी तलाशी लेती है जिससे कोई बदमाश अवैध गतिविधि को अंजाम न दे पाए.


गार्ड को दिए जाते हैं जरूरी दिशा निर्देश

वहीं एटीएम का जायजा लेते हुए पुलिस गार्ड को जरूरी दिशा-निर्देश देती है. जिससे वह चौकन्ना रहते हुए अपनी ड्यूटी कर सके और किसी भी तरह की अप्रिय घटना होते ही पुलिस को इस बारे में सूचित करें. क्योंकि अक्सर रात के समय में ही एटीएम में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने की कोशिश की जाती है.


दिन रात सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद करने में जुटी पुलिस

छावला पुलिस दिन और रात चौकन्ना रहती है, ताकि इस इलाके में अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके और यहां के निवासियों में किसी तरह का डर का माहौल न पैदा हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.