नई दिल्ली: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा में आम आदमी पार्टी द्वारा चीन के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया. आदर्श नगर विधानसभा में भी स्थानीय विधायक पवन शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही सेना के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े होने की बात कह कर सेना के काम की हौसला अफजाई भी की, इस दौरान केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाते हुए सरकार को सवालों के कटघरे में खड़े किया.
चीन को सिखाये सबक
चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर किये गए हमले में 20 जवानों की शहादत हुई. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा में चीन के खिलाफ जन आक्रोश रैली का आयोजन किया. पूरे देश में जगह-जगह चीन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है ओर चीन के राष्ट्रपति का पुतला भी जलाया जा रहा है. चीनी सामान पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग भी की जा रही है.
स्वदेशी निर्मित सामान का करें प्रयोग
विधायक पवन शर्मा ने कहा कि चीन ने धोखे से भारतीय सैनिकों की घेराबंदी कर उन पर हमला किया, जिसमें भारतीय सैनिकों की शहादत हो गई. जिस वजह से देश की जनता में चीन के खिलाफ गुस्सा है और अब भारत की जनता चीन के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर अपना गुस्सा निकाल रही है. साथ ही आदर्श नगर के विधायक पवन शर्मा भी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि चीनी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया जाए, ओर ज्यादा से ज्यादा लोग स्वदेशी निर्मित सामान का प्रयोग करें ताकि भारतीय बाजारों को मजबूती मिले.
केंद्र सरकार कर रही है बचकानी हरकत
पवन शर्मा ने कही कि केंद्र सरकार कह रही है कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा में नहीं है, तो भारतीय सैनिक चीन की सीमा में क्यों गए? जहां पर 20 भारतीय सैनिकों पर हमला किया गया फिर वो कौन सी जगह है, जंहा सैनिकों की शहादत हुई. केंद्र सरकार कहीं ना कहीं बचकानी हरकत करते हुए बात को छुपा रही है.