नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान से जनता को सम्बोधित करने जा रहे हैं. उससे पहले कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखने को मिला रहा है. रामलीला मैदान के बाहर सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है.
रंगारंग कार्यक्रमों का जश्न
आपको बता दें कि रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर जनता को संबोधित करेंगे. ऐसे में बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जश्न देखने को मिल रहा है. रामलीला मैदान कि सड़क पर भारी संख्या में कलाकार यहां पहुंच रहे हैं और अपनी कला के माध्यम से जश्न मना रहे हैं.
वहीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने की बात की है उससे देश का भला हो रहा है.