नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE Result 2022) 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित होने को लेकर सोशल मीडिया पर एक सर्कुलर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे सर्कुलर में लिखा गया है कि 25 जनवरी दोपहर दाे बजे 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा. वहीं इस संबंध में सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज से ईटीवी भारत ने जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वायरल हो रहा सर्कुलर फेक है.
वहीं वायरल हो रहे सर्कुलर में लिखा है कि 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम 25 जनवरी दोपहर 2:00 बजे घोषित किया जाएगा. इस दौरान वायरल हो रहे सर्कुलर में लिखा गया है कि रिजल्ट देखने के तरीके में बदलाव किया गया है. सभी छात्रों को एक यूनिक यूजर नेम और पासवर्ड सेंटर से दिया जाएगा. वहीं वायरल हो रहे सर्कुलर को लेकर सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि सर्कुलर पूरी तरीके से फेक है.
इसे भी पढ़ेंः नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली छात्रों के लिए नई मूल्यांकन प्रणाली
बता दें कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर इस वर्ष सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित कराने का फैसला किया है. इसी के तहत नवंबर और दिसंबर माह में पहले टर्म की परीक्षा आयोजित की गई थी. बोर्ड की ओर से अभी तक पहले टर्म की हुई परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया गया है ना ही कोई परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर तारीख जारी की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप