नई दिल्ली : बिंदापुर पुलिस ने कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलने के आरोप में पति - पत्नी पर मामला दर्ज किया है. इन दोनों की पहचान प्रदीप सिंह और मीनू सोलंकी के रूप में हुई है.
परिवार के सदस्यों के साथ किया गया था होम क्वारंटाइन
जानकारी के अनुसार, नोडल ऑफिसर संजीव ने बिंदापुर थाना एक दम्पत्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसमें उन्होंने बताया कि मटियाला एक्सटेंशन के एक घर को कंटनमेंट जोन बनाया गया है. इसमें रहने वाले प्रदीप सिंह और उनके परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव है, इसलिए इन सभी को क्वारंटाइन किया गया था.
सिविल डिफेंस के जवानों से झगड़ा करने के बाद मामला दर्ज
प्रदीप सिंह और उनकी पत्नी बार-बार घर के बाहर निकल रहे थे. जिसके बाद वहां तैनात सिविल डिफेंस के जवानों ने उन्हें रोका परंतु दोनों सिविल डिफेंस के जवानों से झगड़ा करने लगे और यह बोला कि वह कोरोना नेगेटिव हैं इसलिए वह घर में नहीं रहेंगे. इसके बाद बिंदापुर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.