नई दिल्ली : हरियाणा के पानीपत से आकर दिल्ली में कार चोरी करने वाले एक वाहन चोर गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशआनदेही पर पुलिस ने चोरी की सात कार बरामद की है. आरोपियों की पहचान मुजाहिद और नीरज के रूप में की गई है. आरोपी चोरी की गाड़ियों को मेरठ ले जाकर बेच देते थे. आरोपी ने 50 से ज्यादा गाड़ियां दिल्ली से चोरी करने का खुलासा किया है.
मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान के मुताबिक वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए वाहन चोरी निरोधक दस्ता लगातार सक्रिय है. एसआई संदीप गोदारा की टीम ने कई जगह पर हुई वाहन चोरी के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले. इस दौरान पता चला कि दिल्ली में वाहन चोरों का एक नया गैंग सक्रिय हुआ है. इसमें दिल्ली एवं पानीपत के वाहन चोर शामिल हैं. इन पर लगातार नजर रखी गई और पानीपत में 3 दिन तक पुलिस टीम ने डेरा डाला. वहां से एक आरोपी की पहचान हो गई जो कार वर्कशॉप चलाता था.
इसे भी पढ़ें : तीन DTC बसें जलकर खाक, मेंटेनेंस पर उठे सवाल
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह बीते कुछ दिनों में 50 से ज्यादा गाड़ियां दिल्ली-एनसीआर से चोरी कर चुके हैं. वह मेरठ के एक शख्स को यह गाड़ियां बेचते हैं. उन्होंने बताया कि वह की-प्रोग्रामिंग टूल का इस्तेमाल कीमती गाड़ियों को चोरी करने के लिए करते हैं. इसके बाद वह उसे ले जाकर मेरठ में बेच देते हैं. इनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने पांच अन्य गाड़ियां भी बरामद की हैं. यह गाड़ियां दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थीं.