ETV Bharat / city

पानीपत से आकर दिल्ली में कार चुराने वाला गैंग गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की चोरी की सात कार - बरामद की चोरी की सात कार

हरियाणा के पानीपत से आकर दिल्ली में कार चोरी करने वाले एक वाहन चोर गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशआनदेही पर पुलिस ने चोरी की सात कार बरामद की है. आरोपियों की पहचान मुजाहिद और नीरज के रूप में की गई है.

Car theft gang arrested in Delhi after coming from Panipat police recovered seven stolen cars
Car theft gang arrested in Delhi after coming from Panipat police recovered seven stolen cars
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 1:10 PM IST

नई दिल्ली : हरियाणा के पानीपत से आकर दिल्ली में कार चोरी करने वाले एक वाहन चोर गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशआनदेही पर पुलिस ने चोरी की सात कार बरामद की है. आरोपियों की पहचान मुजाहिद और नीरज के रूप में की गई है. आरोपी चोरी की गाड़ियों को मेरठ ले जाकर बेच देते थे. आरोपी ने 50 से ज्यादा गाड़ियां दिल्ली से चोरी करने का खुलासा किया है.


मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान के मुताबिक वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए वाहन चोरी निरोधक दस्ता लगातार सक्रिय है. एसआई संदीप गोदारा की टीम ने कई जगह पर हुई वाहन चोरी के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले. इस दौरान पता चला कि दिल्ली में वाहन चोरों का एक नया गैंग सक्रिय हुआ है. इसमें दिल्ली एवं पानीपत के वाहन चोर शामिल हैं. इन पर लगातार नजर रखी गई और पानीपत में 3 दिन तक पुलिस टीम ने डेरा डाला. वहां से एक आरोपी की पहचान हो गई जो कार वर्कशॉप चलाता था.

पानीपत से आकर दिल्ली में कार चुराने वाला गैंग गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की चोरी की सात कार
इसके बाद पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर बिना नंबर प्लेट की मारुति स्विफ्ट कार को शकूरपुर इलाके में रोका. यहां से पुलिस ने मुजाहिद को पकड़ा, लेकिन उसका साथी नीरज कार सहित भागने में कामयाब रहा. मुजाहिद की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बाद में पीतमपुरा से नीरज को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक सैंट्रो कार बरामद हुई. इसके अलावा वाहन चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न औजार और सॉफ्टवेयर भी बरामद हुए. इस गाड़ी से स्विफ्ट कार की चाभी भी बरामद हुई. जो शकूरपुर इलाके से वह लेकर फरार हुआ था. उसकी निशानदेही पर यह गाड़ी बरामद हो गई. इस गाड़ी को हरी नगर से चोरी किया गया था.
Car theft gang arrested in Delhi after coming from Panipat police recovered seven stolen cars
पानीपत से आकर दिल्ली में कार चुराने वाला गैंग गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की चोरी की सात कार

इसे भी पढ़ें : तीन DTC बसें जलकर खाक, मेंटेनेंस पर उठे सवाल
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह बीते कुछ दिनों में 50 से ज्यादा गाड़ियां दिल्ली-एनसीआर से चोरी कर चुके हैं. वह मेरठ के एक शख्स को यह गाड़ियां बेचते हैं. उन्होंने बताया कि वह की-प्रोग्रामिंग टूल का इस्तेमाल कीमती गाड़ियों को चोरी करने के लिए करते हैं. इसके बाद वह उसे ले जाकर मेरठ में बेच देते हैं. इनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने पांच अन्य गाड़ियां भी बरामद की हैं. यह गाड़ियां दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थीं.

नई दिल्ली : हरियाणा के पानीपत से आकर दिल्ली में कार चोरी करने वाले एक वाहन चोर गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशआनदेही पर पुलिस ने चोरी की सात कार बरामद की है. आरोपियों की पहचान मुजाहिद और नीरज के रूप में की गई है. आरोपी चोरी की गाड़ियों को मेरठ ले जाकर बेच देते थे. आरोपी ने 50 से ज्यादा गाड़ियां दिल्ली से चोरी करने का खुलासा किया है.


मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान के मुताबिक वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए वाहन चोरी निरोधक दस्ता लगातार सक्रिय है. एसआई संदीप गोदारा की टीम ने कई जगह पर हुई वाहन चोरी के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले. इस दौरान पता चला कि दिल्ली में वाहन चोरों का एक नया गैंग सक्रिय हुआ है. इसमें दिल्ली एवं पानीपत के वाहन चोर शामिल हैं. इन पर लगातार नजर रखी गई और पानीपत में 3 दिन तक पुलिस टीम ने डेरा डाला. वहां से एक आरोपी की पहचान हो गई जो कार वर्कशॉप चलाता था.

पानीपत से आकर दिल्ली में कार चुराने वाला गैंग गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की चोरी की सात कार
इसके बाद पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर बिना नंबर प्लेट की मारुति स्विफ्ट कार को शकूरपुर इलाके में रोका. यहां से पुलिस ने मुजाहिद को पकड़ा, लेकिन उसका साथी नीरज कार सहित भागने में कामयाब रहा. मुजाहिद की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बाद में पीतमपुरा से नीरज को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक सैंट्रो कार बरामद हुई. इसके अलावा वाहन चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न औजार और सॉफ्टवेयर भी बरामद हुए. इस गाड़ी से स्विफ्ट कार की चाभी भी बरामद हुई. जो शकूरपुर इलाके से वह लेकर फरार हुआ था. उसकी निशानदेही पर यह गाड़ी बरामद हो गई. इस गाड़ी को हरी नगर से चोरी किया गया था.
Car theft gang arrested in Delhi after coming from Panipat police recovered seven stolen cars
पानीपत से आकर दिल्ली में कार चुराने वाला गैंग गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की चोरी की सात कार

इसे भी पढ़ें : तीन DTC बसें जलकर खाक, मेंटेनेंस पर उठे सवाल
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह बीते कुछ दिनों में 50 से ज्यादा गाड़ियां दिल्ली-एनसीआर से चोरी कर चुके हैं. वह मेरठ के एक शख्स को यह गाड़ियां बेचते हैं. उन्होंने बताया कि वह की-प्रोग्रामिंग टूल का इस्तेमाल कीमती गाड़ियों को चोरी करने के लिए करते हैं. इसके बाद वह उसे ले जाकर मेरठ में बेच देते हैं. इनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने पांच अन्य गाड़ियां भी बरामद की हैं. यह गाड़ियां दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.