ETV Bharat / city

तिलक नगरः सिख बंदी की रिहाई के लिए अभियान, देशभर में 9 ऐसे बंदी जो पूरी कर चुके हैं सजा - तिलक नगर मेट्रो स्टेशन के पास अभियान

सजा पूरी कर चुके सिख बंदियों की रिहाई के लिए सियासी सिख कैदी रिहाई मोर्चा ने तिलक नगर में जागरुकता अभियान (Campaign launched for release of Sikh prisoners) चलाया. दिल्ली और दिल्ली से बाहर दूसरे राज्यों में कुल 9 ऐसे सिख बंदी हैं, जिनकी रिहाई को लेकर सिख संगठन यह अभियान चला रहा है.

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/25-September-2022/dl-wd-01-awarenessprogrammetoreleasesikhprosoners-vis-dl10013_25092022175249_2509f_1664108569_812.mp4
http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/25-September-2022/dl-wd-01-awarenessprogrammetoreleasesikhprosoners-vis-dl10013_25092022175249_2509f_1664108569_812.mp4
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 8:25 PM IST

नई दिल्लीः तिहाड़ जेल में बंद वैसे सिख कैदी जिनकी सजा पूरी होने के बावजूद सियासी कारणों से जेल से रिहाई नहीं मिल रही, ऐसे बंदियों की रिहाई के लिए सियासी सिख कैदी रिहाई मोर्चा ने तिलक नगर में जागरुकता अभियान (Campaign launched for release of Sikh prisoners) चलाया. मोर्चा की अगुवाई में काफी संख्या में सिख समाज के लोगों ने तिलक नगर मेट्रो स्टेशन के पास अभियान चलाया.

लोगों ने बताया कि जिस तरह से काफी सिख बंदियों को उनकी 25 साल की सजा पूरी करने के बाद भी जेल में रखा जा रहा है. कोई 27 तो कोई 30 साल से दिल्ली और दिल्ली के बाहर दूसरे राज्य की जेलों में बंद हैं, लेकिन कुछ सरकार की सियासी कारण से इनकी रिहाई नहीं की जा रही और इस लड़ाई में सिख समाज के लोगों को एकजुट कर संस्था इसे एक बड़े आंदोलन का रूप देना चाहती है ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके.

सिख बंदियों की इतने साल बाद भी रिहाई नहीं होने को लेकर ये संस्था सिख नेताओं को भी कटघरे में खड़ी करती है. इनके अनुसार जब सत्ता में बड़े नेता थे, तब किसी ने सकारात्मक प्रयास नहीं किया, जिसका नतीजा कुछ नहीं निकला.

सिख कैदी रिहाई के लिए तिलक नगर में जागरूकता अभियान

अभियान के दौरान पंपलेट लेकर और नारे लगाकर कर इन सिख बंदियों की रिहाई की मांग की गई, जिसमें इस संस्था के साथ-साथ आसपास के इलाके से भी सिख समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. साथ ही आंदोलन को तेज करने की योजना भी बना रहे. इनके अनुसार अब आनेवाले दिनों में प्रत्येक रविवार को मेट्रो स्टेशन के नीचे इस अभियान को चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सिख कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर जागो पार्टी ने तिहाड़ जेल के बाहर की अरदास

जानकारी के अनुसार, दिल्ली और दिल्ली से बाहर दूसरे राज्यों में कुल 9 ऐसे सिख बंदी हैं, जिनकी रिहाई को लेकर सिख संगठन यह जागरुकता अभियान चला रहा है. इनके अनुसार इन सभी सिख बंदियों ने अपनी 20 से 25 साल तक की सजा पूरी करने के बाद भी लगभग 4 से 5 साल अधिक समय बेवजह जेल में बिता रहे हैं. समय-समय पर कुछ सिख संगठन इनकी रिहाई की मांग को लेकर प्रयास करते रहते हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है.

नई दिल्लीः तिहाड़ जेल में बंद वैसे सिख कैदी जिनकी सजा पूरी होने के बावजूद सियासी कारणों से जेल से रिहाई नहीं मिल रही, ऐसे बंदियों की रिहाई के लिए सियासी सिख कैदी रिहाई मोर्चा ने तिलक नगर में जागरुकता अभियान (Campaign launched for release of Sikh prisoners) चलाया. मोर्चा की अगुवाई में काफी संख्या में सिख समाज के लोगों ने तिलक नगर मेट्रो स्टेशन के पास अभियान चलाया.

लोगों ने बताया कि जिस तरह से काफी सिख बंदियों को उनकी 25 साल की सजा पूरी करने के बाद भी जेल में रखा जा रहा है. कोई 27 तो कोई 30 साल से दिल्ली और दिल्ली के बाहर दूसरे राज्य की जेलों में बंद हैं, लेकिन कुछ सरकार की सियासी कारण से इनकी रिहाई नहीं की जा रही और इस लड़ाई में सिख समाज के लोगों को एकजुट कर संस्था इसे एक बड़े आंदोलन का रूप देना चाहती है ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके.

सिख बंदियों की इतने साल बाद भी रिहाई नहीं होने को लेकर ये संस्था सिख नेताओं को भी कटघरे में खड़ी करती है. इनके अनुसार जब सत्ता में बड़े नेता थे, तब किसी ने सकारात्मक प्रयास नहीं किया, जिसका नतीजा कुछ नहीं निकला.

सिख कैदी रिहाई के लिए तिलक नगर में जागरूकता अभियान

अभियान के दौरान पंपलेट लेकर और नारे लगाकर कर इन सिख बंदियों की रिहाई की मांग की गई, जिसमें इस संस्था के साथ-साथ आसपास के इलाके से भी सिख समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. साथ ही आंदोलन को तेज करने की योजना भी बना रहे. इनके अनुसार अब आनेवाले दिनों में प्रत्येक रविवार को मेट्रो स्टेशन के नीचे इस अभियान को चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सिख कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर जागो पार्टी ने तिहाड़ जेल के बाहर की अरदास

जानकारी के अनुसार, दिल्ली और दिल्ली से बाहर दूसरे राज्यों में कुल 9 ऐसे सिख बंदी हैं, जिनकी रिहाई को लेकर सिख संगठन यह जागरुकता अभियान चला रहा है. इनके अनुसार इन सभी सिख बंदियों ने अपनी 20 से 25 साल तक की सजा पूरी करने के बाद भी लगभग 4 से 5 साल अधिक समय बेवजह जेल में बिता रहे हैं. समय-समय पर कुछ सिख संगठन इनकी रिहाई की मांग को लेकर प्रयास करते रहते हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.