ETV Bharat / city

कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने ICDS लाभार्थियों के घर जाकर किया औचक निरीक्षण

केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने ICDS लाभार्थियों के घर जाकर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को ऑडिट करने के आदेश दिए.

Rajendra Pal Gautam inspected ICDS beneficiaries
मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने किया औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 12:13 AM IST

Updated : Jun 12, 2020, 11:51 PM IST

नई दिल्ली: महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने नरेला, बवाना और तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के ICDS लाभार्थियों के घर जाकर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ICDS के तहत बांटे जाने वाले राशन की मात्रा और गुणवत्ता की जांच की.

Rajendra Pal Gautam inspected ICDS beneficiaries
मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने किया औचक निरीक्षण

बता दें कि ICDS के तहत ये राशन आंगनबाड़ी वर्कर्स की ओर से बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बांटा जाता है. इस योजना के तहत 1300 ग्राम दलिया, 260 ग्राम काले चने, 130 ग्राम गुड़ और 130 ग्राम भुने काले चने की मात्रा बच्चों को 13 दिनों के लिए वितरित किया जाना चाहिए.

वहीं गर्भवती महिलाओं के लिए, 1690 ग्राम दलिया, 260 ग्राम काले चने, 130 ग्राम गुड़ और 130 ग्राम भुने काले चने का वितरण किया जाना चाहिए. निरीक्षण करने के दौरान रोहिणी सेक्टर 24 जेजे कॉलोनी बवाना, संजय बस्ती और तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में किसी तरह की कोई अनियमितता नहीं पाई गई.

जबकि नरेला में जांच के दौरान कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने पाया कि यहां निर्धारित मात्रा का केवल 15% राशन ही घरों तक पहुंच रहा है. जिसके बाद मंत्री राजेन्द्र पल गौतम ने सभी आंगनबाड़ी वितरण केंद्रों को ऑडिट करने के आदेश दिए. ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि जब सरकार एक निर्धारित मात्रा में राशन उपलब्ध करवाती है, तो ऐसी अनिमियतता क्यों? आपूर्तिकर्ता, गैर-सरकारी संगठन या कोई भी अधिकारी हो, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली: महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने नरेला, बवाना और तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के ICDS लाभार्थियों के घर जाकर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ICDS के तहत बांटे जाने वाले राशन की मात्रा और गुणवत्ता की जांच की.

Rajendra Pal Gautam inspected ICDS beneficiaries
मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने किया औचक निरीक्षण

बता दें कि ICDS के तहत ये राशन आंगनबाड़ी वर्कर्स की ओर से बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बांटा जाता है. इस योजना के तहत 1300 ग्राम दलिया, 260 ग्राम काले चने, 130 ग्राम गुड़ और 130 ग्राम भुने काले चने की मात्रा बच्चों को 13 दिनों के लिए वितरित किया जाना चाहिए.

वहीं गर्भवती महिलाओं के लिए, 1690 ग्राम दलिया, 260 ग्राम काले चने, 130 ग्राम गुड़ और 130 ग्राम भुने काले चने का वितरण किया जाना चाहिए. निरीक्षण करने के दौरान रोहिणी सेक्टर 24 जेजे कॉलोनी बवाना, संजय बस्ती और तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में किसी तरह की कोई अनियमितता नहीं पाई गई.

जबकि नरेला में जांच के दौरान कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने पाया कि यहां निर्धारित मात्रा का केवल 15% राशन ही घरों तक पहुंच रहा है. जिसके बाद मंत्री राजेन्द्र पल गौतम ने सभी आंगनबाड़ी वितरण केंद्रों को ऑडिट करने के आदेश दिए. ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि जब सरकार एक निर्धारित मात्रा में राशन उपलब्ध करवाती है, तो ऐसी अनिमियतता क्यों? आपूर्तिकर्ता, गैर-सरकारी संगठन या कोई भी अधिकारी हो, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 12, 2020, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.