नई दिल्ली: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्थित बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाफराबाद में बनाये गए वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा कर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि दिल्ली वालों की जान बचाना प्राथमिकता है और इसके लिए दिल्ली के सभी 272 वार्ड में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें: IBS हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म, खतरे में 37 मरीजों की जान
सभी 272 वार्ड में खुलेंगे वैक्सीनेशन सेंटर
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने आज से शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन अपनी विधानसभा बाबरपुर इलाके में स्थित स्कूल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया. इस दौरान गोपाल राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज दिल्ली के अंदर 77 केंद्रों पर वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. यह केंद्र दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में खोले गए हैं. हमारी बाबरपुर विधानसभा में बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक केंद्र शुरू हुआ है. एक केंद्र पर तीन साइट बनाई गई है, ताकि लोगों की भीड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरह से पालन किया जा सके. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि आगामी कुछ दिनों में हम दिल्ली के सभी 272 वार्ड में वैक्सीनेशन सेंटर खोलेंगे, जहां 18 साल से ऊपर के उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन पूरा किया जा सके और लोगों को कोरोना से बचाया जा सके. वैक्सीन को लेकर दिल्ली सरकार लगातार निर्माता कंपनियों के संपर्क में है. दिल्ली में लगातार वैक्सीन की खेप आती रहेगी और उसी के हिसाब से हम लोग सेंटर भी खोलते जाएंगे.