नई दिल्ली: दिल्ली के हरि नगर विधानसभा के नांगल राया इलाके में विधानसभा चुनाव के दौरान दो बस शेल्टर बनाने के लिए उद्घाटन किया गया था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी दोनों बस शेल्टर में से एक बना है और वो भी अधूरा. ऐसे में स्थानीय लोग लगातार सरकार पर आरोप लगा रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव से पहले हरी नगर से विधायक जगदीप सिंह ने इस बस शेल्टर का उद्घाटन किया था, लेकिन आज तक ये काम पूरा नहीं किया गया है. साथ ही लोगों का कहना है कि सरकार आधुनिक बसें दिल्ली की सड़कों पर चलाना चाहती है लेकिन बस चलाने के लिए बस स्टॉप का ठीक होना बेहद जरूरी है.
बता दें कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में हाइड्रोजन बसें और इलेक्ट्रिक बसे लेकर आ रही है. इन बसों को लेकर आने का सिर्फ एक ही मकसद है कि दिल्ली की जनता को बेहतर यातायात मिले.