नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बारिश होने से जहां लोगों को उमस भरी गरमी से राहत मिली है. वहीं स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अंबेडकर नगर थाने के अंतर्गत मदनगीर में एक पांच मंजिला इमारत में झुकाव आ गया है. आनन-फानन में लोगों ने संबंधित एजेंसियों को सूचना दी. मौके पर पहुंची एजेंसियों ने तुरंत लोगों को मकान से शिफ्ट कराया. फिलहाल एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी है.
अचानक आया झुकाव
मदनगीर इलाके में स्थित पांच मंजिला बिल्डिंग में देर रात 12:00 बजे अचानक झुकाव आ गया. बिल्डिंग के आसपास अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने संबंधित एजेंसियों को कॉल किया. एजेंसियों ने मौके पर पहुंच कर मकानों में जैक लगा दिए, ताकि कोई अनहोनी ना हो. साथ ही बिल्डिंग के आसपास के सारे बिजली कनेक्शन काट दिए गए.
बारिश में नालियों में हो जाता है पानी जमा
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बिल्डिंग 10 साल पुरानी है. पहले ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ. लोगों का आरोप है कि आसपास के इलाकों में नालियां तो हैं, लेकिन नालियों की सफाई नहीं होती है. जिससे बारिश में नालियों में पानी जमा हो जाता है. पानी ओवरफ्लो होने से बिल्डिंग की जड़ों में पानी बैठ जाता है. जिसके कारण इमारतों में झुकाव आ जाते हैं.