नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे बारिश के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पानी भरा हुआ है. इससे वहां आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. साथ ही पानी गंदा और बदबूदार है जिससे वहां बदबू भी आ रही हैं.
आपको बता दें कि शनिवार दोपहर बाद दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश के साथ ही ओले पड़े थे. इसके बाद दिल्ली के कई इलाकों में वॉटर लॉगिंग की समस्या देखने को मिली.
सुचारू रूप से चल रहा ट्रैफिक
शनिवार दोपहर बाद दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश के साथ ओले पड़े थे. जिसके बाद दिल्ली के कई इलाकों में वॉटर लॉगिंग की समस्या हुई थी. इस कड़ी में साउथ ईस्ट दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में भी शनिवार दोपहर बाद बारिश और ओले पड़े थे. जिसके बाद पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे जलभराव हो गया था.
हालांकि, 24 घंटे बारिश के बीत जाने के बावजूद भी अभी तक पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे से पानी नहीं निकल पाया है. साथ ही यह पानी गंदा और बदबूदार होने की वजह से यहां बदबू की भी समस्या आ रही है. हालांकि इसी पानी से होकर गाड़ियां यहां से गुजरती हुई नजर आ रही हैं और ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है.
अक्सर होती है जलभराव की समस्या
आपको बता दें कि पुल प्रहलादपुर इलाके में जब भी बारिश होती है तो रेलवे अंडरपास के नीचे वॉटर लॉगिंग की समस्या खड़ी हो जाती है और इस समस्या की वजह से ट्रैफिक भी बाधित होता है.
इससे पुल प्रहलादपुर से बदरपुर, फरीदाबाद और नोएडा के तरफ जाने वाले लोगों को और फिर इन इलाकों से पुल प्रहलादपुर के तरफ आने वाले लोगों को दिक्कतें होती है और यह समस्या बारिश के बाद अक्सर देखने को मिलती है.