नई दिल्ली: वैलेंटाइन वीक के खत्म होने के बाद शुरू होता है एंटी-वैलेंटाइन वीक. 15 फरवरी से 21 फरवरी तक एंटी-वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. एंटी-वैलेंटाइन वीक का प्यार और रोमांस से बिल्कुल संबंध नहीं होता. यह 15 फरवरी को स्लैप डे से शुरू होता है और 21 फरवरी को ब्रेक-अप डे के साथ खत्म होता है. आज 21 फरवरी है लिहाजा आज ब्रेक-अप डे मनाया जा रहा है.
एंटी-वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन ब्रेकअप डे के साथ खत्म होता है, आज 21 फरवरी है आज एंटी-वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन है. आप अगर किसी रिश्ते से थक गए हैं और आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं, तो आज आप ऐसे रिश्ते पर ब्रेक लगा दें. रिलेशनशिप को खत्म करने का यह दिन बेहतर है.
अगर आपका दिल किसी के धोखाधड़ी से टूड चुका है और अपका उस व्यक्ति से विश्वास उठ चुका है तो आप देर न करें बल्कि अपने आपको इस रिश्ते से तुरंत अलग कर लिजिए. कभी-कभी आप डेटिंग एप के जरिए भी किसी के साथ रिलेशनशिप में आ जाते हैं और बाद में धेखे के शिकार होते हैं तो जी हां आज का दिन उसे खत्म करने का एक बहुत ही सही दिन है.
बताते चलें कि एंटी-वैलेंटाइन वीक में सबसे पहले स्लैप डे, किक डे, परफ्यूम डे, फ्लर्टिंग डे, कन्फेशन डे, मिसिंग डे और ब्रेकअप डे आता है. आज एंटी-वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन है यानी आज ब्रेक अप डे है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप