नई दिल्ली: वर्षो से जर्जर हालत में पड़े सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसद मनोज तिवारी द्वारा गोद लिए गांव सभापुर और चौहान पट्टी के समुदायिक भवनो का अब कायाकल्प होगा. अब से पहले यह दोनों सामुदायिक भवन दिल्ली सरकार के जिला प्रशासन के अधीन थे, लेकिन अब दोनों सामुदायिक भवनों को डीडीए ने अपने अधीन ले लिया है. मनोज तिवारी ने कई बार जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समुदायिक भवनो का दौरा किया था.
जिला प्रशासन से अपने अधीन लेने के बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता और सांसद प्रतिनिधि के रूप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी ने रविवार को गांव वासियों के साथ दोनों समुदायिक भवन का जायजा लिया. विचार विमर्श कर कार्य योजना तैयार की. शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी कर डीडीए द्वारा मरम्मत कार्य पूरा कर दोनों भवनों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: सांसद आदर्श ग्राम योजना: सभापुर में 9 करोड़ की लागत से होगा सड़कों का निर्माण
सांसद मनोज तिवारी ने कहा की गोद लेने के बाद मैंने अधिकारियों के साथ कई बार गांव का दौरा किया. गांव वासियों से सलाह मशविरा कर विकास की योजनाएं तैयार की, लेकिन दिल्ली सरकार के असहयोग के कारण कई योजनाओं को पूरा नहीं किया जा सका. उसके बावजूद पंडित दीनदयाल उपाध्याय बस टर्मिनल बनाने के लिए नौ करोड़ रुपए की लागत से लगभग चार किलोमीटर लंबी सड़कें बनाने, गांव का प्रवेश द्वार बनाने, 300 मीटर हाईटेंशन लाइन को अंडरग्राउंड कराने और 12 सेमी हाई मास्ट लाइट लगाने के काम को हमने अड़चनों के बावजूद पूरा किया. डीडीए द्वारा अब इन दोनों सामुदायिक भवनों का सुंदरीकरण करा कर शीघ्र जनता को सौंपा जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप