नई दिल्ली: पुस्तक प्रेमियों के लिए राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में साहित्य अकादमी द्वारा 18 से 27 नवंबर तक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. जिसको लेकर साहित्य अकादमी के सचिव मुकेश राव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि साहित्य अकादेमी पुस्तक प्रेमियों के लिए आए दिन अलग-अलग पुस्तकों का संग्रह लेकर आता है, और इसके लिए प्रदर्शनी लगाई जाती है. ऐसे में 14 नवंबर से शुरू हुए राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह के मौके पर अकादमी में यह पुस्तक प्रदर्शनी लगाई जा रही है, जिसमें पुस्तक प्रेमियों के पसंदीदा लेखकों की पुस्तकें उपलब्ध है.
20 फीसदी तक की पुस्तक पर छूट
केएस राव ने बताया कि अकादमी प्रतिवर्ष 500 से 550 पुस्तकें प्रकाशित करती है, ऐसे में हमारा उद्देश्य है कि यह पुस्तकें कम दामों पर पाठकों को उपलब्ध हो. इसके लिए पुस्तक मेले और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह के मौके पर ये प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें पुस्तकों पर 75 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.
27 नवंबर तक चलेगी पुस्तक प्रदर्शनी
यह प्रदर्शनी 18 नवंबर से शुरू हो चुकी है जो कि 27 नवंबर शाम 6:00 बजे तक चलेगी. पुस्तक प्रेमी सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक प्रदर्शनी में आकर अपनी पसंदीदा पुस्तक खरीद सकते हैं. इसके अलावा साहित्य अकादमी द्वारा 24 भारतीय भाषाओं में प्रकाशित पुस्तकों की प्रदर्शनी भी इसमें मौजूद है. जिसमें महत्वपूर्ण लेखक, रचनाएं, कहानी, कविता, उपन्यास, साहित्य, इतिहास, बाल साहित्य आदि उपलब्ध है. इसके साथ ही महान लेखकों की डॉक्यूमेंट्री भी रखी गई है.
साहित्य अकादमी के केंद्र में राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह
केएस राव ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 10,000 से ज्यादा पुस्तकें उपलब्ध है इसके साथ ही 150 से ज्यादा लेखकों की डॉक्यूमेंट्री जो अकादमी द्वारा बनाई गई है, वह भी इस प्रदर्शनी में उपलब्ध है. और यह ना केवल दिल्ली में प्रदर्शनी लगी है बल्कि राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह अकादेमी के अलग-अलग राज्यों में बने केंद्र में भी मनाया जा रहा है, तो पुस्तक प्रेमी वहां जाकर भी पुस्तके ले सकते हैं.