नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से BJP ट्रेड विंग के अध्यक्ष विजय बंसल ने सत्ता में आसीन भाजपा पार्टी का दामन छोड़ कर आम आदमी पार्टी (AAP) को ज्वाइन कर लिया है. विजय बंसल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि पार्टी में कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिलता. इसी वजह से उन्होंने राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विधायक दिलीप पांडे की अगुवाई में AAP को ज्वाइन कर लिया है.
'बीजेपी में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं'
AAP ज्वाइन करते ही विजय बंसल के सुर बदल गए हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में लगातार काम कर रही है और दिल्ली की जनता सीएम अरविंद केजरीवाल पर विश्वास करती है. आम आदमी पार्टी विज्ञापन की सरकार नहीं है.
भाजपा के लगाए गए आरोप सरासर गलत हैं. क्योंकि बीजेपी में तो कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिलता है. बंसल पिछले 8 साल से लगातार बीजेपी में काम करने के बाद अब आम आदमी पार्टी का दामन थामा है.
सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी में विजय बंसल को जल्द एक पद दिया जा सकता है. क्योंकि जिस प्रकार पिछले कई सालों से विजय बंसल बीजेपी के लिए काम कर रहे थे. उस लिहाज से क्षेत्र में उनकी पैठ बहुत मजबूत है. ऐसे में उन्हें आम आदमी पार्टी की तरफ से भी कोई जिम्मेदारी दी जा सकती है.