नई दिल्ली: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने के प्रधानमंत्री मोदी के फैसले के लिए उनका धन्यवाद करने हेतु 22 दिसंबर को रामलीला मैदान में एक रैली का आयोजन किया गया है. लेकिन उससे पहले 17 दिसंबर को भाजपा रामलीला मैदान की पूजा करेगी.
'यह हमारी संस्कृति है'
क्या इस पूजा का सम्बंध आज हुई कांग्रेस की रैली के बाद रामलीला मैदान की शुद्धि से है? इसे लेकर सवाल करने पर मनोज तिवारी का कहना था कि धरती, अंतरिक्ष सबकी शुद्धि होती है. ये हमारी संस्कृति है. इसे कांग्रेस पार्टी की रैली से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.
विवादित रही है शुद्धि पूजा
मनोज तिवारी ने जिस अंदाज और तंज से कांग्रेस पार्टी का नाम लिया, वो स्पष्ट संकेत देता है कि इस शुद्धि पूजा का संबंध किससे है. गौरतलब है कि ऐसी शुद्धिकरण वाली पूजा को लेकर पहले भी विवाद हो चुके हैं.
योगी आदित्यनाथ ने करवाया था शुद्धिकरण
योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री निवास में जाने से पहले उसकी शुद्धि पूजा कराई गई थी. उस समय अखिलेश यादव की तरफ से इस पर सवाल उठाया गया था.