ETV Bharat / city

नए राशन कार्ड बनाने को लेकर दिल्ली सरकार को घेरने की तैयारी में है बीजेपी - बीजेपी आंदोलन

नए राशन कार्ड बनाने को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ दिल्ली बीजेपी आंदोलन शुरू करने की तैयारी में है. विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गत 23 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार द्वारा राशन कार्ड नहीं बनाने से हो रही समस्या को बताया था. कहा था कि 6 वर्षों से सरकार ने एक भी नए राशन कार्ड नहीं बनाए.

BJP preparing for protest against delhi government
केजरीवाल
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 10:59 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा नए राशन कार्ड बनाने को लेकर कोई हलचल ना होता देख, अब दिल्ली बीजेपी आंदोलन शुरू करने की तैयारी में है. विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गत 23 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार द्वारा राशन कार्ड नहीं बनाने से हो रही समस्या को बताया था. कहा था कि 6 वर्षों से सरकार ने एक भी नए राशन कार्ड नहीं बनाए, जिससे लाखों लोगों को परेशानी हो रही है. कोरोना महामारी के समय यह परेशानी दोगुनी हो गई है.

सरकार को घेरने की तैयारी में है दिल्ली BJP
10 लाख लोगों ने राशनकार्ड बनवाने के लिए किया है आवेदन

तब नेता विपक्ष ने कहा था कि 15 दिनों में सरकार इस प्रक्रिया को शुरू नहीं करेगी तो दिल्ली भर में आंदोलन किया जाएगा. अब यह मियाद खत्म हुए तो काफी दिन हो गए. बीजेपी इस मुद्दे को अब सभी विधानसभाओं में लेकर जाने की तैयारी कर रही है. यह आंदोलन तब-तक जारी रहेगा, जब-तक 10 लाख लोगों के राशन कार्ड नहीं मिल पाता और उन्हें मुफ्त राशन मुहैया नहीं कराया जाता है.


कोर्ट ने भी केजरीवाल सरकार को लगाई थी फटकार

7 मई को हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को भी आदेश दिया था कि बिना राशन कार्ड वालों को भी मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाए, लेकिन दिल्ली सरकार ने कोर्ट के आदेशों की अवमानना की. फिर 18 मई को फिर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को राशन उपलब्ध न कराने को लेकर फटकार लगाई थी और कहा था कि दिल्ली सरकार को हर हाल में सभी जरूरतमंद तक लॉकडाउन में राशन पहुंचाना होगा. बावजूद इसके गरीब व जरूरतमंद लोगों तक राशन नहीं पहुंचा.


नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी का आरोप है कि अनेकों बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को राशन कार्ड बनाने को लेकर वादे किए, लेकिन पिछले 6 साल में केजरीवाल सरकार ने एक भी गरीब व्यक्ति का राशन नहीं बनाया, कार्ड नहीं बना कर दिया है.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा नए राशन कार्ड बनाने को लेकर कोई हलचल ना होता देख, अब दिल्ली बीजेपी आंदोलन शुरू करने की तैयारी में है. विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गत 23 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार द्वारा राशन कार्ड नहीं बनाने से हो रही समस्या को बताया था. कहा था कि 6 वर्षों से सरकार ने एक भी नए राशन कार्ड नहीं बनाए, जिससे लाखों लोगों को परेशानी हो रही है. कोरोना महामारी के समय यह परेशानी दोगुनी हो गई है.

सरकार को घेरने की तैयारी में है दिल्ली BJP
10 लाख लोगों ने राशनकार्ड बनवाने के लिए किया है आवेदन

तब नेता विपक्ष ने कहा था कि 15 दिनों में सरकार इस प्रक्रिया को शुरू नहीं करेगी तो दिल्ली भर में आंदोलन किया जाएगा. अब यह मियाद खत्म हुए तो काफी दिन हो गए. बीजेपी इस मुद्दे को अब सभी विधानसभाओं में लेकर जाने की तैयारी कर रही है. यह आंदोलन तब-तक जारी रहेगा, जब-तक 10 लाख लोगों के राशन कार्ड नहीं मिल पाता और उन्हें मुफ्त राशन मुहैया नहीं कराया जाता है.


कोर्ट ने भी केजरीवाल सरकार को लगाई थी फटकार

7 मई को हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को भी आदेश दिया था कि बिना राशन कार्ड वालों को भी मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाए, लेकिन दिल्ली सरकार ने कोर्ट के आदेशों की अवमानना की. फिर 18 मई को फिर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को राशन उपलब्ध न कराने को लेकर फटकार लगाई थी और कहा था कि दिल्ली सरकार को हर हाल में सभी जरूरतमंद तक लॉकडाउन में राशन पहुंचाना होगा. बावजूद इसके गरीब व जरूरतमंद लोगों तक राशन नहीं पहुंचा.


नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी का आरोप है कि अनेकों बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को राशन कार्ड बनाने को लेकर वादे किए, लेकिन पिछले 6 साल में केजरीवाल सरकार ने एक भी गरीब व्यक्ति का राशन नहीं बनाया, कार्ड नहीं बना कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.