नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा नए राशन कार्ड बनाने को लेकर कोई हलचल ना होता देख, अब दिल्ली बीजेपी आंदोलन शुरू करने की तैयारी में है. विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गत 23 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार द्वारा राशन कार्ड नहीं बनाने से हो रही समस्या को बताया था. कहा था कि 6 वर्षों से सरकार ने एक भी नए राशन कार्ड नहीं बनाए, जिससे लाखों लोगों को परेशानी हो रही है. कोरोना महामारी के समय यह परेशानी दोगुनी हो गई है.
तब नेता विपक्ष ने कहा था कि 15 दिनों में सरकार इस प्रक्रिया को शुरू नहीं करेगी तो दिल्ली भर में आंदोलन किया जाएगा. अब यह मियाद खत्म हुए तो काफी दिन हो गए. बीजेपी इस मुद्दे को अब सभी विधानसभाओं में लेकर जाने की तैयारी कर रही है. यह आंदोलन तब-तक जारी रहेगा, जब-तक 10 लाख लोगों के राशन कार्ड नहीं मिल पाता और उन्हें मुफ्त राशन मुहैया नहीं कराया जाता है.
कोर्ट ने भी केजरीवाल सरकार को लगाई थी फटकार
7 मई को हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को भी आदेश दिया था कि बिना राशन कार्ड वालों को भी मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाए, लेकिन दिल्ली सरकार ने कोर्ट के आदेशों की अवमानना की. फिर 18 मई को फिर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को राशन उपलब्ध न कराने को लेकर फटकार लगाई थी और कहा था कि दिल्ली सरकार को हर हाल में सभी जरूरतमंद तक लॉकडाउन में राशन पहुंचाना होगा. बावजूद इसके गरीब व जरूरतमंद लोगों तक राशन नहीं पहुंचा.
नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी का आरोप है कि अनेकों बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को राशन कार्ड बनाने को लेकर वादे किए, लेकिन पिछले 6 साल में केजरीवाल सरकार ने एक भी गरीब व्यक्ति का राशन नहीं बनाया, कार्ड नहीं बना कर दिया है.