नई दिल्ली: मुकुंदपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें जिला महामंत्री संजय त्यागी के साथ कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इसके तहत 'जहां झुग्गी वहीं मकान' कैंपेन को लेकर लोगों को जागरुक किया गया.
'2022 तक है लक्ष्य'
बीजेपी के जिला महामंत्री संजय त्यागी और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को जागरुक किया जा रहा है. केन्द्र सरकार ने इसके लिए 2022 तक का लक्ष्य रखा है. केन्द्र सरकार का ये लक्ष्य है कि 2022 तक हर व्यक्ति को अपना मकान मिल जाए. झुग्गीवासियों को वहीं मकान मिले जहां उनकी झुग्गी है.