नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ की तरफ से हेल्थ मेले का आयोजन किया गया. इस कैंप में विशेष रूप से कैंसर रोग की जांच व दवाई का भी वितरण किया गया. इस कैंप में 700 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया .
हेल्थ मेले का आयोजन
स्थानी निगम पार्षद व स्वास्थ्य मेला के आयोजक गोविंद अग्रवाल ने बताया कि इस हेल्थ मेला में स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, सर्जन बाल रोग विशेषज्ञ, दंत सर्जन, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक विशेषज्ञ मौजूद रहे .
लोगों के कैंसर की गई जांच
इस कैंप में खासतौर पर महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए मैमोग्राफी ,बच्चेदानी कैंसर की जांच के लिए सीए 125, सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए पेप, स्मियर, प्रोटेस्ट कैंसर की जांच के लिए बीएसए मशीन से परीक्षण के अलावा सीबीसी, ब्लड शुगर ,बीपी, बीएमआई, एक्सरे ,सिर और नाक की जांच के लिए एंडोस्कोप और एक्यूप्रेशर की भी व्यवस्था की गई.
लोगों को मुफ्त दी गई दवाइयां
इसके अलावा लोगों के आंखों की जांच के साथ-साथ चश्मे का भी वितरण किया गया. डॉक्टरी जांच के बाद जरूरतमंद लोगों को पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से दवाइयां भी मुफ्त दी गई. इस मौके पर वायु प्रदूषण से बचाव पर प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटक भी आयोजन किया गया.
'बीमारी की वजह खानपान और शराब'
डॉ अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि इस कैम्प में ज्यादातर आर्थिक रूप से कमजोर लोग पहुंचे जिनमें शराब, सिगरेट, धूम्रपान, नशे की लत की वजह से सांस संबंधित दिक्कतें पाई गई. इसके अलावा 30% लोग डायबिटीज, 40% लोग ब्लड प्रेशर, 20% को ओबेसिटी की दिक्कतें पाई गई. डॉक्टर के मुताबिक इसकी वजह खानपान और खराब जीवनशैली है. लोगों का शारीरिक श्रम कम करना भी बीमारियों की वजह है.