नई दिल्ली: मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली के कई इलाकों का जिक्र करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में भी दिल्ली वालों को पानी की सप्लाई ठीक तरह से नहीं मिल पा रही. दिल्ली के विवेकानंद कैम्प की तस्वीर दिखाते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पूरी दिल्ली में पानी का यही हाल है. उस तस्वीर में एक टैंकर के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा थी. उन्होंने कहा कि टैंकर आने पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रखा जा रहा है.
टैंकर माफिया बेच रहे पानी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीनाक्षी लेखी ने इंद्रपुरी का एक वीडियो भी दिखाया. जहां लोग पानी के लिए इंतजार में खड़े हैं. उन्होंने कहा कि यह इलाका राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है, जहां से आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा विधायक हैं और वे दिल्ली जल बोर्ड उपाध्यक्ष भी हैं, लेकिन उनके क्षेत्र में ही लोग पानी की कमी से परेशान है. उन्होंने आरोप लगाया कि नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में कई बस्तियां हैं, जहां पर लोगों को मुफ्त पानी मिलना चाहिए था, लेकिन टैंकर माफिया 10 हज़ार रुपये प्रति माह के हिसाब से पानी बेच रहे हैं.
कहां गए 1200 करोड़
साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2, ग्रेटर कैलाश पार्ट वन और पार्ट 2, सीआर पार्क, मोती नगर और कीर्ति नगर जैसे इलाकों का जिक्र करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ये वो जगह हैं, जहां के लोग सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं, लेकिन दो साल पहले इन इलाकों की पाइप लाइन काट कर दूसरी तरफ डायवर्ट कर दी गई और आज उन्हें पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. मीनाक्षी लेखी ने इसे लेकर भी सवाल उठाया कि 2015 में पानी की किल्लत दूर करने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार से दिल्ली सरकार को 1200 करोड़ का फंड दिलवाया था, लेकिन आज तक उसका कोई हिसाब नहीं दिया गया.
6 इंच की जगह ढाई इंच की पाइप
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार लगातार कह रही है कि पाइप लाइन बिछाई गई, लेकिन यह कहीं नहीं दिख रहा कि नई पाइपलाइन कहां बिछाई गई है. इतना ही नहीं पटेल नगर इसका उदाहरण है, जहां पर 6 इंच की मोटाई वाले पाइप को हटाकर ढाई इंच की पाइप डाल दी गई. पानी के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी के देवली से विधायक प्रकाश जारवाल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रकाश जारवाल ने पानी के टैंकर से जुड़े पैसे के लिए धमकाया था, जिसके कारण एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली.
केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल
प्रकाश जारवाल के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल की चुप्पी को लेकर भी मीनाक्षी लेखी ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि प्रकाश जारवाल पर सीधे तौर पर आरोप लगे हैं कि दिल्ली जल बोर्ड में टैंकर लगवाने के नाम पर हर महीने उन्होंने 60 लाख की वसूली की है. अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए कि क्या यह उनके संरक्षण में हो रहा था. गर्मी में पीने के पानी के किल्लत को लेकर किए गए अरविंद केजरीवाल की एक ट्वीट पर भी मीनाक्षी लेखी ने निशाना साधा.