ETV Bharat / city

मनोज तिवारी कल करेंगे 'पानी पंचायत', CM केजरीवाल को दिया बुलावा - पीने पानी किल्लत साउथ दिल्ली

यूं तो गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत कई शहरों में हो जाती है, लेकिन राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पीने के पानी की किल्लत लंबे समय से बरकरार है. आलम ये है कि अब बरसात का मौसम शुरू होते ही दिल्लीवासियों को दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है. एक तरफ पीने का पानी मयस्सर नहीं तो दूसरी तरफ गलियों में भरे नालियों के पानी में गुजरने को लोग मजबूर होंगे. हालांकि जून की गर्मी खत्म होने के बाद अब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी रविवार को पानी पंचायत करेंगे, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है.

manoj tiwari tweet
मनोज तिवारी ट्वीट
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 7:04 PM IST

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के कुछ इलाके भले ही सभी सुविधाओं से युक्त हों, लेकिन कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां आज भी पानी की किल्लत है. गर्मी का महीना तो छोड़िए, बारिश के दिनों में भी जब गलियां जलमग्न होती हैं तो घरों में पीने का पानी नहीं होता. ये हालत दिल्ली के उन इलाकों के हैं, जहां की जनता बीते लंबे समय से ऐसी मांग कर रही है. समय-समय पर इसे लेकर स्थानीय लोग प्रदर्शन भी करते हैं तो वहीं राजनेता इसे सियासी मुद्दा भी बना लेते हैं, लेकिन समस्या जस की तस अभी भी बरकरार है.

इन्हीं समस्याओं को देखते हुए अब उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी को गर्मी का महीना खत्म हो जाने के अपने इलाके की याद आई है. मनोज तिवारी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 4 जुलाई, रविवार को 1:30 बजे पानी पंचायत होगी. बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र के मौजपुर गांव की गुर्जर चौपाल पर ये पंचायत होगी. सीएम केजरीवाल को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है कि आप को पानी की समस्या सुनने आना चाहिए, फिर मिलकर जनता को समाधान देते हैं.

मनोज तिवारी ट्वीट
मनोज तिवारी ट्वीट

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पानी की किल्लत

अब समाधान की बात पर इस उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में पानी की समस्या की हकीकत समझिए. 23 जून को ईटीवी भारत ने ख़बर लगाई कि मौजपुर की श्याम गली के लोग पानी को तरस रहे हैं. मौजपुर वार्ड के गुरुद्वारा मोहल्ला की गली नंबर 7 श्याम गली के लोग पानी की समस्या को लेकर कई बार स्थानीय विधायक से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता.

ये भी पढ़ें: सीलमपुर : पानी को तरस रहे मौजपुर की श्याम गली के लोग

'नई लाइन जुड़ी तो अब पानी ही नहीं आता'

स्थानीय निवासी शानू भाई ने बताया कि वैसे तो इस गली में कुछ सालों पहले तक गंदे पानी और कम प्रेशर होने की समस्या थी, लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए पूर्व विधायक हाजी इशराक ने गली का कनेक्शन एक नई लाइन से जुड़वा दिया, लेकिन नई लाइन जुड़ने के बाद से यहां आने वाला पानी पूरी तरह से बंद हो गया. कह सकते हैं कि विधायक बदलने के बाद भी यहां के लोगों की परेशानी का कोई समाधान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: पीने को मयस्सर नहीं पानी, गली में भर जाता है नालियों का पानी

इसके अलावा बीते साल सितंबर के महीने में भी ऐसी ख़बर थी कि उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा के मौजपुर वार्ड के सुभाष मोहल्ला की गली नंबर 2 के लोग इस बात से परेशान हैं कि नालियों का गंदा पानी गली में भर जाता है. मकानों में गंदा पानी भर जाता है और घर में पीने का पानी तक नहीं है.

ये भी पढ़ें: दोहरी मार झेल रहे दिल्लीवाले, कोरोना के कहर के बीच पानी की किल्लत

कई इलाकों में है पानी की समस्या

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के अलावा साउथ दिल्ली समेत कई इलाके में पानी की समस्या बनी हुई है. स्थानीय लोगों का आरोप होता है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि उनकी समस्या की ओर ध्यान नहीं देते, ऐसे में समस्या का समाधान कैसे होगा. हालांकि 4 जुलाई की पानी पंचायत से मौजपुर की जनता को कितना फायदा मिल पाएगा, ये देखने वाली बात होगी.

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के कुछ इलाके भले ही सभी सुविधाओं से युक्त हों, लेकिन कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां आज भी पानी की किल्लत है. गर्मी का महीना तो छोड़िए, बारिश के दिनों में भी जब गलियां जलमग्न होती हैं तो घरों में पीने का पानी नहीं होता. ये हालत दिल्ली के उन इलाकों के हैं, जहां की जनता बीते लंबे समय से ऐसी मांग कर रही है. समय-समय पर इसे लेकर स्थानीय लोग प्रदर्शन भी करते हैं तो वहीं राजनेता इसे सियासी मुद्दा भी बना लेते हैं, लेकिन समस्या जस की तस अभी भी बरकरार है.

इन्हीं समस्याओं को देखते हुए अब उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी को गर्मी का महीना खत्म हो जाने के अपने इलाके की याद आई है. मनोज तिवारी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 4 जुलाई, रविवार को 1:30 बजे पानी पंचायत होगी. बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र के मौजपुर गांव की गुर्जर चौपाल पर ये पंचायत होगी. सीएम केजरीवाल को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है कि आप को पानी की समस्या सुनने आना चाहिए, फिर मिलकर जनता को समाधान देते हैं.

मनोज तिवारी ट्वीट
मनोज तिवारी ट्वीट

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पानी की किल्लत

अब समाधान की बात पर इस उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में पानी की समस्या की हकीकत समझिए. 23 जून को ईटीवी भारत ने ख़बर लगाई कि मौजपुर की श्याम गली के लोग पानी को तरस रहे हैं. मौजपुर वार्ड के गुरुद्वारा मोहल्ला की गली नंबर 7 श्याम गली के लोग पानी की समस्या को लेकर कई बार स्थानीय विधायक से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता.

ये भी पढ़ें: सीलमपुर : पानी को तरस रहे मौजपुर की श्याम गली के लोग

'नई लाइन जुड़ी तो अब पानी ही नहीं आता'

स्थानीय निवासी शानू भाई ने बताया कि वैसे तो इस गली में कुछ सालों पहले तक गंदे पानी और कम प्रेशर होने की समस्या थी, लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए पूर्व विधायक हाजी इशराक ने गली का कनेक्शन एक नई लाइन से जुड़वा दिया, लेकिन नई लाइन जुड़ने के बाद से यहां आने वाला पानी पूरी तरह से बंद हो गया. कह सकते हैं कि विधायक बदलने के बाद भी यहां के लोगों की परेशानी का कोई समाधान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: पीने को मयस्सर नहीं पानी, गली में भर जाता है नालियों का पानी

इसके अलावा बीते साल सितंबर के महीने में भी ऐसी ख़बर थी कि उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा के मौजपुर वार्ड के सुभाष मोहल्ला की गली नंबर 2 के लोग इस बात से परेशान हैं कि नालियों का गंदा पानी गली में भर जाता है. मकानों में गंदा पानी भर जाता है और घर में पीने का पानी तक नहीं है.

ये भी पढ़ें: दोहरी मार झेल रहे दिल्लीवाले, कोरोना के कहर के बीच पानी की किल्लत

कई इलाकों में है पानी की समस्या

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के अलावा साउथ दिल्ली समेत कई इलाके में पानी की समस्या बनी हुई है. स्थानीय लोगों का आरोप होता है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि उनकी समस्या की ओर ध्यान नहीं देते, ऐसे में समस्या का समाधान कैसे होगा. हालांकि 4 जुलाई की पानी पंचायत से मौजपुर की जनता को कितना फायदा मिल पाएगा, ये देखने वाली बात होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.