ETV Bharat / city

BJP विधायकों संग नेता विपक्ष ने की बैठक, सरकार के खिलाफ LG से करेंगे शिकायत

author img

By

Published : Apr 26, 2020, 8:16 PM IST

दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी की अध्यक्षता में आज हुई बीजेपी विधायकों की बैठक में कोरोना महामारी संकट के दौरान दिल्ली के लोगों के सामने पेश आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई.

bjp mla meeting on corona
BJP विधायकों संग नेता विपक्ष ने की बैठक

नई दिल्ली: विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी की अध्यक्षता में आज हुई बीजेपी विधायकों की बैठक में कोरोना महामारी संकट के दौरान दिल्ली के लोगों के सामने पेश आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में फैसला लिया गया कि राशन वितरण से लेकर जल बोर्ड के सैनिटाइजेशन अभियान तक की खामियों और दिल्ली के नगर निगम को उसके हिस्से की राशि देने में दिल्ली सरकार द्वारा की जा रही देरी के मामले में सभी बीजेपी विधायक जल्दी ही दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे.

गरीबों को दिए जा रहे खराब खाने की शिकायत

बिधूड़ी की अगुवाई में हुई बैठक में बीजेपी विधायकों ने कहा कि कोरोना महामारी संकट के मद्देनजर दिल्ली सरकार द्वारा गरीबों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं है. इसमें सुधार की आवश्यकता है. इसी प्रकार राशन कूपनों के लिए आवेदन करने के बाद भी इनको जारी करने में काफी देरी की जा रही है. कई जगह कूपनों पर गलत पते दर्ज किए जाने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं.



सैनिटाइजेशन पर भी सवाल

इसी प्रकार इस बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के सैनिटाइजेशन अभियान को लेकर बीजेपी विधायकों ने कहा कि उनके क्षेत्रों में यह अभियान ठीक प्रकार से नहीं चलाया जा रहा है. बीजेपी विधायकों ने दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के तीनों नगर निगमों को उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई. सभी विधायकों ने एक स्वर में कहा कि यह बहुत ही गलत बात है कि पैसे के अभाव में तीनों नगर निगम पिछले तीन महीने से अपने कोरोना योद्धाओं, डॉक्टरों, नर्सों, सफाईकर्मियों सहित अन्य कर्मचारियों के वेतन तक का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं.


विधायकों की बैठक में तय किया गया कि प्रतिपक्ष के नेता बिधूड़ी के नेतृत्व में सभी विधायक उपरोक्त सभी मुद्दों को लेकर शीघ्र ही दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलेंगे और उनसे इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग करेंगे. बैठक में बिधूड़ी के अतिरिक्त विजेंद्र गुप्ता, मोहन सिंह बिष्ट, ओपी शर्मा, अभय वर्मा, अनिल वाजपेयी, जितेंद्र महाजन और अजय महावर उपस्थित थे.

नई दिल्ली: विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी की अध्यक्षता में आज हुई बीजेपी विधायकों की बैठक में कोरोना महामारी संकट के दौरान दिल्ली के लोगों के सामने पेश आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में फैसला लिया गया कि राशन वितरण से लेकर जल बोर्ड के सैनिटाइजेशन अभियान तक की खामियों और दिल्ली के नगर निगम को उसके हिस्से की राशि देने में दिल्ली सरकार द्वारा की जा रही देरी के मामले में सभी बीजेपी विधायक जल्दी ही दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे.

गरीबों को दिए जा रहे खराब खाने की शिकायत

बिधूड़ी की अगुवाई में हुई बैठक में बीजेपी विधायकों ने कहा कि कोरोना महामारी संकट के मद्देनजर दिल्ली सरकार द्वारा गरीबों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं है. इसमें सुधार की आवश्यकता है. इसी प्रकार राशन कूपनों के लिए आवेदन करने के बाद भी इनको जारी करने में काफी देरी की जा रही है. कई जगह कूपनों पर गलत पते दर्ज किए जाने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं.



सैनिटाइजेशन पर भी सवाल

इसी प्रकार इस बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के सैनिटाइजेशन अभियान को लेकर बीजेपी विधायकों ने कहा कि उनके क्षेत्रों में यह अभियान ठीक प्रकार से नहीं चलाया जा रहा है. बीजेपी विधायकों ने दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के तीनों नगर निगमों को उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई. सभी विधायकों ने एक स्वर में कहा कि यह बहुत ही गलत बात है कि पैसे के अभाव में तीनों नगर निगम पिछले तीन महीने से अपने कोरोना योद्धाओं, डॉक्टरों, नर्सों, सफाईकर्मियों सहित अन्य कर्मचारियों के वेतन तक का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं.


विधायकों की बैठक में तय किया गया कि प्रतिपक्ष के नेता बिधूड़ी के नेतृत्व में सभी विधायक उपरोक्त सभी मुद्दों को लेकर शीघ्र ही दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलेंगे और उनसे इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग करेंगे. बैठक में बिधूड़ी के अतिरिक्त विजेंद्र गुप्ता, मोहन सिंह बिष्ट, ओपी शर्मा, अभय वर्मा, अनिल वाजपेयी, जितेंद्र महाजन और अजय महावर उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.