नई दिल्ली: संगम विहार में बीजेपी नेता व पूर्व विधायक विजय जॉली के जरिए हंगर फ्री इंडिया के मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच मुफ्त राशन वितरित किया गया. राशन वितरण का कार्यक्रम सेवियर फाउंडेशन के सौजन्य से किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों के बीच सूखा राशन वितरित किया गया.
इस दौरान विजय जॉली ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से बेरोजगारी बढ़ी है. जिससे लोगों के लिए रोजी-रोटी का संकट सामने आया है. साथ ही लोगों को घर चलाना मुश्किल हुआ है. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने सूखा राशन वितरित किया है.
ये भी पढ़ें:-संगम विहार: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बांटा जरूरतमंदों के बीच राशन
साथ ही उन्होंने दिल्ली के केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने जो वादे किए थे, उनको पूरा करें और संगम विहार में 24 घंटे पानी मुहैया कराए. इसके अलावा लोगों के इलाज के लिए संगम विहार में अस्पताल खोलें. वहीं ने बताया कि हमें खुशी है कि हम अपने और ऑर्गेनाइजेशन के जरिए जरूरतमंदों के लिए कुछ कर पा रहे हैं.