नई दिल्ली: लॉकडाउन में ढील मिलते ही दिल्ली में राजनीति भी तेज हो गई है. इसी क्रम में बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि बीजेपी विधायकों के क्षेत्र में सरकार जानबूझ कर पानी रोक रही है.
'सरकार राजनीति के तहत रोक रही है पानी'
अशोक नगर की BJP की निगम पार्षद रीना माहेश्वरी का आरोप है कि केजरीवाल सरकार संकट के इस समय में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है. दिल्ली के जिन विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के विधायक जीत के आए हैं, सरकार वहां जानबूझ कर पानी कम दे रही है या पानी रोक रही है, जिससे भाजपा की बदनामी हो और जनता उन विधायकों से नाराज हो जाए और अगले चुनाव में वहां भी सत्ताधारी पार्टी को फायदा मिल सके.
'नई बात नहीं है पानी की किल्लत'
बता दें कि दिल्ली में पानी की किल्लत कोई नई बात नहीं है. यह बात जगजाहिर है कि दिल्ली में पानी की जितनी खपत है, उससे कम ही उसके पास उपलब्ध है. जो पानी हरियाणा से आता है वो भी पुरानी पड़ चुकी पाइप लाइनों से रिस कर गंदा हो जाता है.
हालांकि, बीते चुनावी साल में केजरीवाल ने दिल्ली के खराब हो चुके बोरवेल को ठीक कराने का ऐलान किया था. लेकिन, उसके बाद कितने ऐसे बंद पड़े बोरवेल ठीक हुए और दिल्ली में पानी का उत्पादन कितना बढ़ा सरकार ने इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. ऐसे में गर्मियों के मौसम में पानी की किल्लत कोई नई बात नहीं है. लेकिन, बीजेपी जिस तरह के आरोप लगा रही है वो बहुत ही संगीन हैं.